जहरीले पदार्थ की सेवन से विवाहिता की मौत,मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव का हुआ पंचनामा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मायका पक्ष ने जहर देकर मारने का लगाया आरोप

दुद्धी(सोनभद्र)। कोतवाली क्षेत्र के कटौन्धी गांव में शुक्रवार की देर शाम 26 वर्षीय विवाहिता को किसी जहरीले पदार्थ की सेवन करने के कारण अचेतावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिजनों ने भर्ती कराया। जहां कुछ देर के इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। स्वास्थ्य कर्मियों की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कारवाई में जुटी हुई है।मामले में तब नया मोड़ आ गया,जब विवाहिता के मायके पक्ष के लोग ससुराल वालों पर उसे जहर देकर मारने का आरोप लगाने लगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

  क्षेत्र के कटौन्धी गांव निवासी सावन धाना की  पत्नी अंजू देवी (26) को शुक्रवार की शाम अचेतावस्था में सीएचसी लाकर भर्ती कराया गया। परिजनों द्वारा बताया गया कि वह किसी बात से नाराज होकर घर मे रखे किसी विषैले पदार्थ का सेवन कर ली है। जिससे उसकी हालत खराब हो गई है। इस पर इमरजेंसी में तैनात डा विनोद कुमार सिंह ने महिला का उपचार तो शुरू किया,किंतु कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। चिकित्सक ने इसकी जानकारी मेमो के जरिये कोतवाली पुलिस को दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। इसके कुछ ही देरबाद मृतका के मायके पक्ष के लोग उसे जहर देकर मारने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दे दिया। इसकी जानकारी पुलिस ने शीर्ष अधिकारियों को देते हुए तहसीलदार दुद्धी ज्ञानेंद्र यादव व नायब तहसीलदार ज्ञानेंद्र कुमार की मौजूदगी में शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अंजू की शादी सात साल पूर्व हुई थी। जिसका एक चार साल का लड़का अर्पित है। मायके पक्ष के मिले तहरीर को संज्ञान में लेते हुए मामले की गहनता पूर्वक जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने एवं जांच पड़ताल के बाद मामले में अपेक्षित कारवाई की जाएगी।

Leave a Comment

543
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।