प्रेमिका में मिलने गए प्रेमी की हुई पिटाई, इलाज के दौरान मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अशोक

मृतक युवक के परिजनो ने हत्या का लगाया आरोप

कौशाम्बी। जिले में प्रेमिका से मिलने गए एक युवक को प्रेमिका के घर वालो द्वारा मारने-पीटने का आरोप लगा है।ग्रामीणों ने युवक को घायल अवस्था में देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दिया। जिस पर पुलिस ने गंभीर रूप से घायल प्रेमी युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन हालत गम्भीर होने पर परिजनों ने उसका इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में कराया,जहा पर युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनो ने पुलिस पर मामला दर्ज नही करने का आरोप लगाया है।

घटना कड़ा धाम थाना क्षेत्र के औरेनी गांव की है,जहा पर अनेठा गाँव के रहने वाले रामअभिलाष घर से मामा के यहां जाने को कह कर निकला था, लेकिन गाँव के ही रहने वाले एक व्यक्ति के घर मे वह लहूलुहान हालत में मिला। सूचना पर पहुची पुलिस ने राम अभिलाष को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहा पर हालत गंभीर होने पर प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया। जहा इलाज़ के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अभी तक मुकदमा दर्ज नही किया गया। इसको लेकर परिजनों ने थाने का घेराव किया। मौके पर पहुचे एएसपी ने कहा कि मुकदमा दर्ज कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Comment