अमित मिश्रा
सोनभद्र। जनपद मुख्यालय स्थित एक निजी विद्यालय में कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान कृष्ण एवम राधा के आरती से प्रारंभ हुआ तथा कक्षा एलकेजी के छात्र श्रेयांस और छात्रा अंशिका जयसवाल ने कृष्ण राधा का रूप धारण कर कृष्ण -राधा की आकर्षक झांकी प्रस्तुत किया।
कक्षा एलकेजी के छात्र-छात्राओं ने राधा कैसे न जले गाने पर सुंदर नृत्य किया, यूकेजी के छात्र -छात्राओं ने ओ राधा ओ कृष्णा गाने पर सुंदर प्रस्तुति दिया, कक्षा 1 के छात्र -छात्राओं ने यशोदा मैया तथा कक्षा 2 के छात्र -छात्राओं ने श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी नामक गाने पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। जिसको देखकर अभिभावक काफी प्रशंसा किए और लोगों से यह सुनने को मिला कि वास्तव में राधा एवं भगवान कृष्ण लग रहे हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अम्बर उपाध्याय ने राधा कृष्ण की झांकी की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पर्व पूरी दुनिया में पूर्ण आस्था एवं श्रद्धा के साथ मनाया जाता है और विदेशों में भी बसे भारतीयों द्वारा पूरी आस्था एवं उल्लास के साथ मनाते हैं।भगवान कृष्ण युगो युगो से आस्था का केंद्र रहे हैं।
विद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष कुमार पाण्डेय ने कहा कि जन्माष्टमी पर्व भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है इस अवसर पर हमें अपने श्रद्धा के अनुसार व्रत करना चाहिए। हमें भगवान कृष्ण के संदेशों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए।
प्रकाश जीनियस पब्लिक इंग्लिश स्कूल के नई ब्रांच टैगोर नगर में बच्चों ने जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर राधा – कृष्ण की झांकी प्रस्तुत किया कार्यक्रम का शुभारंभ राधा कृष्ण की आरती से प्रारंभ किया गया।कक्षा नर्सरी से 3 तक के बच्चों ने राधा कृष्ण के झांकियां प्रस्तुत किए, जिसमें कक्षा 1 के यशराज पटेल ने श्रीकृष्णा और कक्षा नर्सरी की इशिका पाण्डेय ने राधा का किरदार निभाया बच्चों ने मनमोहक गानों पर नृत्य प्रस्तुति किया।
इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार यादव ,मनोज दुबे ,दीपक श्रीवास्तव, अनिता सोनी, दिव्या चौरसिया, गायत्री, दीप्ति मिश्रा ,और सीता पाण्डेय,कार्यक्रम साधना पाण्डेय, आभा पाण्डेय,पूनम ,श्रद्धा मिश्रा तथा सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।