वनकर्मियों और किसानों के बीच जमीन विवाद, 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संवाददाता लकी केशरी

नौगढ़ (चंदौली)। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के भैसौड़ा गांव में 10 दिसंबर को वनकर्मी और किसानों के बीच जमीन विवाद को लेकर तनाव पैदा हो गया। वन विभाग की टीम ने किसानों को खेती करने से रोका, जिस पर किसानों ने जमीन का पट्टा दिखाया और बताया कि वे पिछले 20 साल से खेती कर रहे हैं।

इस विवाद के दौरान ग्रामीणों और वनकर्मियों के बीच नोंकझोंक हुई। वनकर्मियों की तहरीर के अनुसार, गांव की महिलाओं और पुरुषों ने कुल्हाड़ी और फरसा लेकर उन्हें दौड़ा लिया था। पुलिस ने मामले की जांच के बाद शनिवार को भैसौड़ा गांव निवासी चिरंजीवी, मोहिद, इसमाइल, अकबलप, सहेमुद्दीन, हैदर, नेसाबुद्दीन और सलामुद्दीन समेत आठ नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

सीओ कृष्णमुरारी शर्मा ने कहा कि वन विभाग की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Leave a Comment

634
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?