अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में कुशवाहा समाज द्वारा कुशवाहा भवन रेलवे फाटक सोनभद्र नगर में धूमधाम से दीपदान उत्सव मनाया गया,इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पटना विश्वविद्यालय के विधि संकाय प्रमुख डॉक्टर योगेंद्र वर्मा रहे। इस कार्यक्रम का शुभारंभ तथागत गौतम बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में सभी वक्ताओं में प्रमुख विषय समाज में शिक्षा के महत्व जैसे महत्वपूर्ण विषय पर प्रकाश डालते हुए सभी को जागरूक रहने को कहा तथा कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से समाज के होनहार छात्रों द्वारा इंटरमीडिएट एवं हाई स्कूल में उत्कृष्ट अंक हेतु सम्मानित किया गया साथ ही जनपद में समाज के व्यक्तियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में अमूल्य सहयोग हेतु भी प्रत्येक विधानसभा वार सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मोहन कुशवाहा एवं संयोजक पंकज कुशवाहा ने अपने समाज को एकता के सूत्र में बांधने का हर संभव प्रयास करते हुए शिक्षा की अलख जगाने पर बल दिया। समिति के सचिव संजय कुशवाहा तथा सहसचिव दिनेश कुमार द्वारा अपने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के उत्थान एवं सहयोग हेतु कहा।
समिति के कोषाध्यक्ष शशिकांत वर्मा एवं लेखा परीक्षक रविकांत ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए समाज में नए आयाम को गढ़ने हेतु प्रेरित किया।
समिति के संरक्षक राजाराम सिंह, उदयनाथ कुशवाहा , राम गोविंद कुशवाहा , झरीलाल कुशवाहा ने भी संबोधित करते हुए समिति के पदाधिकारीयो को आशीष वचन देते हुए हौसला अफजाई करते हुए कहा जिस मिशन को लेकर वह लोग चले वर्तमान पीढ़ी उसे सकुशल आगे बढ़ा रही है एवं समिति के संरक्षक बालेश्वर सिंह का विगत दिनों देहावसान हो जाने के कारण 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
कार्यक्रम में अशोका इंस्टीट्यूट वाराणसी के संस्थापक अशोक कुमार , न्यायाधीश अमित कुमार , समिति के विद्वत परिषद के अध्यक्ष नारायण वर्मा जी,शिक्षक राजकुमार मौर्य, चंद्रशेखर मौर्य सहित जनपद सोनभद्र के साथ ही अन्य जनपदों से भी सैकड़ो लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन रवि मौर्य (शावक) ने किया।







