धरती माँ को पवित्र व स्वच्छ बनाएं”एक पेड़ माँ के नाम लगाए : अजीत रावत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। रविवार को ओबरा विधानसभा के ग्राम पंचायत कुरहुल के बूथ संख्या 19 पर विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री Narendra Modi का लोकप्रिय कार्यक्रम “मन की बात” के 114 वें संस्करण के प्रसारण कार्यक्रम आयोजित हुआ।
वही मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष अजीत रावत के नेतृत्व में
पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ सुना।
आइए, हम सभी आदरणीय प्रधानमंत्री द्वारा किए गए आह्वान ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान का हिस्सा बने तथा धरती माँ को पवित्र व स्वच्छ बनाएं। उत्तर प्रदेश “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत 26 करोड़ से अधिक पौधा-रोपड़ कर देश भर में उच्चतम स्थान पर रहा है।
इसके साथ ही हम सब मिलकर जल संरक्षण का संकल्प लें। जल का उत्तम प्रबंधन व्यक्तिगत एवं सामूहिकता से करना हम सभी की जिम्मेदारी है और जरूरत भी है।
आदरणीय मोदी के नेतृत्व में “मन की बात” की इस यात्रा को 10 साल पूरे हो रहे हैं। 10 साल पहले “मन की बात” का प्रारंभ 3 अक्टूबर को विजयादशमी के दिन हुआ था और ये कितना पवित्र संयोग है कि इस साल 3 अक्टूबर को जब ‘मन की बात’ के 10 वर्ष पूरे होंगे, तब नवरात्रि का पहला दिन होगा। इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष तेजवंत पांडेय, शक्ति केंद्र संयोजक विनीत तिवारी, मुरली दत्त पाठक, कमलाकांत शुक्ला, मनोज कुमार, सुनील गुप्ता क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रधान प्रतिनिधि सुनील कुमार, संत कुमार, रिंकू तिवारी, पिंटू, राजेश कुमार, नंदलाल आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment