स्वच्छता व संचारी अभियान के तहत ग्रामीण अंचलों में दी गई जानकारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बद्री प्रसाद गौतम

सलखन (सोनभद्र) । सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी ग्राम सभा के सभी टोलो में राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के तहत उधम सिंह यादव प्रधान के कुशल नेतृत्व में ग्रामीण महिला पुरुषों एवं बच्चों को भी स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संचारी अभियान के तहत जानकारी दी गई।
उक्त सम्बध में प्रधान ने बताया कि मारकुंडी ग्राम सभा पहाड़ी ग्रामीण अंचलों के साथ वृहद क्षेत्र फल में फैला हुआ हैं, जो मारकुंडी ग्राम सभा 15 टोलो में विभक्त है, जो दो पहाडियों की बीच सुदूर सिगर पोछा टोला आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के साथ घाघर नदी रेलवे पुलिया के कारण मुख्य सम्पर्क मार्ग से अछुता होने के कारण पैदल ही सफर कर घर लोगों को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य सम्बंधित संचारी अभियान की तहत सभी टोलो में जानकारी दी गई।

Leave a Comment