आईजीआरएस शिकायतो की जांच स्थलीय निरीक्षण के बाद किया जाय निस्तारण:सीडीओ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनसुनवाई समाधान पोर्टल पर जन शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किया जाय। उक्त निर्देश मुख्य विकास अधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिया।

मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी की अध्यक्षता मे शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाली जन शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों व कम्प्यूटर आपरेटर की उपस्थिति में बैठक की गयी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शासन का निर्देश है कि जनता दर्शन, तहसील दिवस, आईजीआरएस, थाना समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण ससमय व गुणवत्ता पूर्ण तरीके से सुनिश्चित किया जाये। जिससे कि ज्यादा से ज्यादा जन मानस की समस्याओं का ससमय निस्तारण किया जा सकें। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायातों के निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारी स्थल पर जाकर शिकायतकर्ता का फीडबैक प्राप्त करते हुए शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करें।

बैठक के दौरान उन्होने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का शिकायतकर्ता से वार्ता कर संतुष्ट करने के उपरान्त ही आख्या अपलोड कराया जाये, जिससे जन समस्या निस्तारण में किसी प्रकार की समस्या न होने पायें। केवल वे ही शिकायत स्पेशल क्लोज में की जाये, जो पोर्टल पर उपलब्ध स्पेशल क्लोज की श्रेणी में आते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की शिकायत को गंभीरता से काउंसिलिंग करते हुए प्रकरण का निस्तारण किया जाये।

ग्रामीण स्तर पर प्राप्त पात्रों के चयन सम्बन्धित शिकायतों का ग्राम प्रधान से वार्ता कर पात्र-अपात्र की सही जानकारी प्राप्त करते हुए जन शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारण सुनिश्चित कराया जाये। सम्बन्धित अधिकारी प्रतिदिन आईजीआरएस पोर्टल को लागिन करते हुए प्राप्त होने वाली शिकायतों का फीडबैक भी प्राप्त करते रहें और प्राप्त शिकायतों का निस्तारण भी ससमय कराना सुनिश्चित करेंगें।

आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण अवधि में ही शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाये, इस कार्य में लापरवाही व शिथिलता बरतने वाले के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि/रा0) वागीश कुमार शुक्ला, जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय, डीसी मनरेगा रवीन्द्र वीर सिंह, एसीएमओ, आईजीआरएस पटल के रविकान्त तिवारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Comment

1134
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?