अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद के पत्थर खनन इलाको में हो रही हैवी ब्लास्टिंग से क्षतिग्रस्त मकानों की क्षतिपूर्ति जिला खनिज फाउंडेशन से करने की मांग अहिंसा सेवा पार्टी के अध्यक्ष विजय शंकर यादव ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर किया है।
अहिंसा सेवा पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि अनियंत्रित ब्लास्टिंग से आमजनो के घर व मकान निरन्तर प्रभावित हो रहे जिसको लेकर
जिला खनिज फाउंडेशन जो खनन क्षेत्र से प्रभावित लोगों के हितों में कार्य करने के लिए गठन किया गया है। खनन से जुड़े कार्यो से प्रभावित लोगों और इलाकों के हित में काम करना है। इस को खान और खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम, 1957 के तहत स्थापित किया गया है।
देश के 23 राज्यो के 665 जिलों (डीएमएफ) जिला खनिज फॉउंडेशन की स्थापना की जा चुकी है जिसमे सोनभद्र भी है। इसका उद्देश्य खनन कार्य से प्रभावित जन जीवन के उत्थान हेतु महत्वपूर्ण कार्य है। जनपद में बिल्ली-मारकुंडी , डाला-बारी खनन क्षेत्रो में अनियंत्रित ब्लास्टिंग से आम जनो के घर मकान हिल रहे है क्षतिग्रस्त हो रहे है जिससे उनका जन जीवन प्रभावित हो रहा है।
अहिंसा सेवा पार्टी आम जनो के जनजीवन को बेहतर बनाने व आम जनो के घर मकानों के क्षति पूर्ति हेतु जिलाधिकारी को ईमेल व पत्र प्रेषित करते हुए मांग करता है कि अनियंत्रित ब्लास्टिंग से क्षतिग्रस्त मकानों को अवलोकन कर आम जनो को उनके मकान बनाने हेतु कम से कम प्रत्येक व्यक्ति के मकान मरम्मत के लिए 20 लाख रुपये तक के मुआवजा तय हो। खनन क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों का जनजीवन मजबूत बेहतर बने, डीएमएफ फण्ड से खनन क्षेत्र से सटे रहवासियों का जन जीवन बेहतर बने ऐसी योजनाए लायी जाए।