राजन
जनपद पुलिस भी एसपीसी टीम का गठन करे, करूंगी मानिटरिंग
मिर्जापुर(उत्तर प्रदेश)। जनपद में अहरौरा क्षेत्र के जंगल महाल बरही में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने पुलिस के जवानों को ग्रीन आर्मी की महिलाओं का सहयोग करने को कहा। उन्होंने कहा कि पुलिस को पता रहता है कि कहां-कहां देशी दारु बन रही है, यह जानकर भी वह चुप रहते हैं बोलते नहीं वह ग्रीन आर्मी की महिलाओं का सहयोग करें बाकी का ग्रीन आर्मी की महिलाएं कर लेंगी।
ग्रीन आर्मी की महिलाओ से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रीन आर्मी की महिलाएं दारू को छुड़वाने का प्रयास कर रही है । लोगों में संदेश जाए कि भारत का जिला मिर्जापुर शराब मुक्त हो चुका है । यह स्थिति हमें प्राप्त करना है। इसके लिए सभी को प्रयास करना होगा। अवैध शराब के भठ्ठियो की पुलिस को जानकारी होती है। ऐसे अड्डो को पुलिस तत्काल बन्द करायें।
उन्होंने मंच से महिलाओं को स्वच्छता का संदेश दिया कहा कि हम अपनी साड़ी का पल्लू का बखूबी प्रयोग करते हैं। हाथ पोछना हो तो पल्लू, जब बच्चा शौच करके आये तो पोछने के लिए पल्लू, भोजन के लिए थाली साफ करना हो तो पल्लू अब इसे बदलना होगा। साथ में टावेल रखें। बच्चें को भी एक टावेल दे। कहा कि सब काम के लिए पल्लू से हमें बचाना चाहिए।
उन्होंने आईना दिखाते हुए आंगनवाड़ी में पहुंचे बच्चों को साफ सुथरा रखने को कहा । इसी के साथ उन्होंने सुई धागा और बटन दिखाते हुए महिलाओं को अपने बच्चों के शर्ट के बटन को दुरुस्त रखने की जरूरत जताया। उन्होंने कहा कि बच्चों को बचपन से ही स्वच्छता के साथ रहने की आदत डालनी चाहिए।
उन्होंने सरकार की संचालित योजनाओं की लाभार्थियो की स्वीकृत पत्र और विंध्य स्वच्छता प्रतिष्ठान की चाभी सौंपा।
ग्रीन आर्मी की महिलाओ को संवाद कर सफलता का मंत्र दिया। कहा कि गुजरात मे एसपीसी की शुरुआत हुई, वहा बच्चों ने अपने गार्जियन का शराब छुड़वाया। पुलिस वालों को मिर्जापुर में भी एसपीसी की टीम बनाना है, मैं इसकी मॉनिटरिंग करूंगी। गर्भाशय के कैंसर को लेकर उन्होंने एचपीवी लगवाने को कहा। 9 से 14 साल की बेटियो को एचपीवी वैक्सीन की दो डोज लगवा कर गर्भाशय के कैंसर से बचाव करायें।
ग्रीन आर्मी की महिला ने कहा कि अगर पुलिस और प्रशासन का सहयोग मिले तो वह और बेहतर काम कर सकती हैं ।