Search
Close this search box.

बच्चों के पठन – पाठन में सरलता लाना सरकार का मिशन : रमाशंकर यादव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

बच्चों के पठन – पाठन में सरलता लाना सरकार की पहल : रमाशंकर यादव

0 निशुल्क टैबलेट फोन वितरण कार्यक्रम हुआ संपन्न

सोनभद्र। साईं हॉस्पिटल एंड कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग सजौर रॉबर्ट्सगंज में मंगलवार को निशुल्क टैबलेट फोन वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ।जिसमें संस्थान की डायरेक्टर डॉक्टर अनुपमा सिंह व प्रबंधक निदेशक डॉक्टर वी सिंह, मुख्य अतिथि – रमाशंकर यादव समाज कल्याण अधिकारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर ए0एन0एम, जी0एन0एम फाइनल ईयर के छात्र / छात्राओं को टेबलेट वितरित किया, समाज कल्याण अधिकारी ने छात्र / छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी, सीएम योगी के नेतृत्व में डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देते हुए बच्चों के पठन-पाठन में सरलता लाने हेतु स्मार्टफोन, लैपटॉप व अन्य सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है उन्होंने कहा कि छात्र / छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए टैबलेट दिया जा रहा है, टैबलेट का उपयोग शैक्षणिक कार्य में करते हुए इसका लाभ उठाएं इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने छात्र / छात्राओं को धन्यवाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी। संस्थान की निदेशक डॉक्टर अनुपमा सिंह ने बताया कि इस टेक्नोलॉजी युग में बच्चों की शिक्षा के लिए मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट बेहद ही जरूरी है, जिससे कि वे घर बैठे ही मनचाहे पठन – पठान कर सके। उन्होंने सभी पात्र छात्र / छात्राओं को निशुल्क टैबलेट स्मार्टफोन देने के लिए सरकार के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि बच्चों का उज्जवल भविष्य सवारना ही हमारा दायित्व है। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अनीथा कल्यारसी, प्रोफेसर एंजेलिन बिट्टी, H.O.D शिवकांत शर्मा, शिक्षक दिव्यांशी बोस, विनय कुमार पांडे, रागिनी श्रीवास्तव, शक्ति सिंह, शैलेंद्र सिंह, डिसिप्लिन इंचार्ज नरेंद्र सिंह राणा, प्रीति दुबे, रुखसाना परवीन, नॉन टीचिंग स्टाफ अहमद रजा, गजेंद्र सिंह, फुलवंती देवी, लक्ष्मण आदि लोग मौजूद रहे ।

Leave a Comment

News Express Bharat
292
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat