शादी का झांसा देकर युवती को तीन दोस्तो के साथ मिल उतारा मौत के घाट,पुलिस ने किया गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

आरबी

फेसबुक से मृतक युवती मीना और अखिल में हुई थी दोस्ती

मुम्बई की रहने वाली थी युवती

एटा(उत्तर प्रदेश)। जनपद पुलिस को मिली बड़ी सफलता,थाना जैथरा पुलिस ने करीब 13 दिन पूर्व एक महिला का अधजला शव मिलने की सनसनीखेज घटना का पुलिस ने खुलासा किया। प्रेम प्रसंग में महिला द्वारा शादी का दवाब बनाने के चलते दिल्ली से महिला को साथ लाकर की थी तीनों दोस्तों ने हत्या व शव को जलाकर सबूत नष्ट करने का किया था प्रयास, पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जैथरा थाना पुलिस ने मुम्बई की युवती मीना की हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि 11 फरवरी को मिले युवती के शव का मुंबई की मीना के रूप में शिनाख्त हुई है। जैथरा पुलिस ने तीनों हत्यारोपियों अखिल,श्रीकृष्ण और रुद्रप्रताप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वही उक्त आरोपियों ने हत्या करना स्वीकारा है और आरोपी अखिल ने पुलिस को बताया कि मैने मृतिका को फौजी की ड्रेस पहनकर मृतिका मीना को शादी का झांसा देकर फसाया था, थाना जैथरा क्षेत्र के गांव नगला मोहन पर शाम को बस से उतरकर अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर तीनों ने गला दबाकर और चेहरा जलाकर हत्या कर दी थी,

आरोपी अखिल का मृतका युवती मीना से फेसबुक पर दोस्ती  हुई थी,जिसके बाद युवती मीना अक्सर कर अखिल के बुलाने पर महाराष्ट्र के मुंबई से गाजियाबाद के लोनी में उसके कमरे पर आती जाती रहती थी। युवती मीना आरोपी अखिल पर शादी का दबाव बना रही थी और शादी से मना करने पर रेप का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे रही थी।

अखिल के कमरे से ही उसके दूसरे दोस्त रुद्रप्रताप सिंह से भी अवैध संबंध हो गए थे तो उससे ये मृतिका मीना ब्लैकमेल करते हुए दो लाख की डिमांड की मांग कर रही थी।

आरोपियों को मुकदमा में फसाने को लेकर ब्लैकमेल कर रही थी तभी आरोपी अखिल ने दोनों दोस्तों के साथ मिलकर एटा के गांव धूमरी में लाकर पहचान छुपाने को लेकर पहले उसका चेहरा जलाया उसके बाद उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया,

आपको पूरा मामला बता दें कि अखिल सोनी नामक एक युवक गाजियाबाद की एक कंपनी में नौकरी करता था यहां रहते हुए उसकी मुंबई की मीना से फेसबुक पर दोस्ती हो गई चैटिंग बढ़ने पर दोनों का फोन कॉल पर संपर्क होने लगा इसके बाद अखिल के बुलाने पर मीना नाम की युवती गाजियाबाद के लोनी आ गई इसके बाद उसका आना-जाना बढ़ गया वह जब भी लोनी पहुंचती थी तो अखिल के कमरे पर ही रुकती थी इसके बाद मीना उस पर शादी के लिए दवाब बनाने लगी शादी न करने पर वह 2 लाख रुपए की मांग करने लगी रुपए न देने पर यौन शोषण के आरोप में फसाने की धमकी देने लगी।

वही मीना की धमकी पर अखिल तनाव में रहने लगा इस पर अखिल ने मीना की हत्या करने की योजना बना डाली। इस योजना में उसने अपने दोस्त श्रीकृष्णा निवासी राहुल गार्डन लोनी एवं रुद्र प्रताप निवासी बरोदा थाना सिकंदरपुर वैश्य जिला कासगंज को भी शामिल कर लिया। अखिल ने योजना के तहत मीना को मुंबई से गाजियाबाद के लोनी बुलाया इसके बाद कौशांबी रोडवेज बस में सवार होकर गांव एटा के थाना जैथरा की धूमरी पहुंचे वहां पहुंचकर अखिल ने तीनों दोस्तों ने रात के अंधेरे में गला घोटकर मीना की हत्या कर शव को नगला मोहन गांव के पास शव को फेंक दिया और तीनों आरोपी फरार हो गए थे और थाना प्रभारी जैथरा शंभूनाथ सिंह ने बताया कि तीनों हत्यारे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Leave a Comment

715
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?