बद्री प्रसाद गौतम
सूचना पाकर प्रशासन ने तीन जोड़ी कन्याओं की शादी किया निरस्त
सलखन (सोनभद्र) । चोपन थाना परिक्षेत्र के अन्तर्गत गुरमा नगर पंचायत के रंगमंच से चल रहे राम लीला कार्यक्रम में राम सीता विवाह के शुभ अवसर पर राम लीला समिति के पदाधिकारियों द्वारा चार गरीब कन्याओं के सामूहिक विवाह की घोषणा की गई थी, लेकिन विवाह के समय किसी ने इसकी सूचना प्रशासन को दे दी।
रामलीला मंच पर तत्काल पहुंची प्रशासन ने सभी जोड़िए के जन्म प्रमाण पत्र की मांग की, इस पर तीन कन्याओं के पास आधार कार्ड न होने की वजह से प्रशासन ने एक ही गरीब कन्या की शादी कराने की अनुमति दे कर बैरक वापस लौट गई। प्राप्त समाचार के अनुसार मंगलवार को गत वर्षों की भाति इस वर्ष भी आदर्श रामलीला समिति गुरमा ने चार निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह करने की रस्म पूरी करने वाले थे जिसमें केवल एक ही गरीब कन्या का विवाह संपन्न हो सका।
तीन कन्याएं नाबालिग घोषित हुईं। इसमें कौशल्या पुत्री शिवचरन निवासी डाला से अजय पुत्र शिवमूतरत निवासी मकरीबारी सोनभद्र के साथ विवाह सम्पन्न हुआ जिसके साक्षी हजारों दर्शकों के साथ समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोड़ रहे। विवाह के पश्चात दान दक्षिणा के साथ गरीब कन्या को नगद उपहार देकर विदा किया गया।
इस कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन बड़े ही सुन्दर तरीके से मो. सैयद कुरेशी पूर्व चुर्क गुरमा नगर अध्यक्ष ने किया । उक्त अवसर पर मुख्य रुप से तेजधारी यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य, गौतम यादव पूर्व प्रधान, मीनू चौबे समाज सेविका, मुलायम यादव, आदर्श गुप्ता, लालब्रत यादव, संतोष सिंह, राजीव मिश्रा, एकलाख खां प्रधानाचार्य इत्यादि लोग उपस्थित रहे।