संवाददाता लकी केशरी
नौगढ़ (चंदौली)। काशी वन्य जीव रामनगर प्रभाग जयमोहनी रेंज के अमदहां वन ब्लाक में अतिक्रमणकारियों द्वारा सागौन का पेड़ व झाड़ियों को काटकर तेजी से वन भूमि पर कब्जा किया जा रहा है। इस मामले में वन क्षेत्राधिकारी जयमोहनी मकसूद हुसैन ने 28 लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की और न ही मुकदमा पंजीकृत किया। इससे अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हो गए हैं और वनों की कटाई तेजी से कर रहे हैं।
पर्यावरण प्रेमी बलराम सिंह ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज की है, जिसमें उन्होंने बताया कि पुलिस व वन विभाग की मिलीभगत के चलते अतिक्रमणकारी तेजी से आरक्षित वन क्षेत्र को कब्जा कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मुकदमा संख्या 2772/2 बलराम बनाम उत्तर प्रदेश सरकार में उनका पारित आदेश दिनांक 11 अगस्त 2005 व तीन अगस्त 2016 का उल्लंघन करके वन भूमि अतिक्रमण करवाने में वन विभाग और पुलिस विभाग मिलकर पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय अतिक्रमणकारियों का सहयोग किया जा रहा है।
इस मामले में वन विभाग और पुलिस प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। यदि समय पर कार्रवाई नहीं की गई तो वन क्षेत्र को उजड़ने से बचाया नहीं जा सकता।