वन माफियाओं पर नकेल कसने के लिए वन विभाग रात्रि मे कर रहा गस्त

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सूरज

उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर वन विभाग के फॉरेस्ट दरोगा अपनी टिम के साथ वन क्षेत्र में निकलें गस्त पर

वन माफियाओं मे दहशत आधी रात को भी वन विभाग के फॉरेस्ट दरोगा बिपिन सिंह दर्जन भर फॉरेस्ट कर्मियों के साथ पहाड़ों पर गस्त

मीरजापुर। उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर वन माफियाओं पर नकेल कसने के लिए वहीं अवैध कब्जा को देखते हुए आधी रात में भी पहाड़ों से लेकर अन्य वन क्षेत्रों में भी वन विभाग के अधिकारी गस्त पर देखें जा रहे हैं।

वही सदर वन विभाग के फॉरेस्ट दरोगा विंध्य पर्वत से लेकर अन्य कई क्षेत्रों में दर्जन भर फॉरेस्ट कर्मियों के साथ गस्त पर हैं वहीं वन विभाग क्षेत्र में किसी प्रकार की अवैध खनन एवं अवैध पेड़ कटान ना हो इसके लिए लगातार क्षेत्र में सक्रियता बरती जा रही है किसी प्रकार का अवैध कब्जा न हो इसके लिए लगातार उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश में आधी रात को भी क्षेत्र में गस्त किया जा रहे हैं ।

वही फॉरेस्ट दरोगा के द्वारा विंध्याचल अष्टभुजा पहाड़ी बागरा तिवारी अन्य कई क्षेत्रों में लगातार गस्त किया जा रहे हैं।

Leave a Comment

637
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?