Search
Close this search box.

मेडिकल कालेज व जिला अस्पताल के पास नही मिली फायर एनओसी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

फायर एनओसी के दौरान मानकों की होती है जांच:श्री राम साइन

बिना भवन मैप के एनओसी जारी को लेकर उपलब्ध हो रही है दिक्कतें

जिला अस्पताल L2 पीपी सेंटर , एमसीएच की हुई जांच

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। प्रदेश में झांसी मेडिकल कालेज में हुई अग्नि कांड के बाद आज राजकीय मेडिकल कालेज के जिला अस्पताल , एमसीएच विंग और एल 2 का मुख्य अग्नि सम्मान अधिकारी श्रीराम साइन के नेतृत्व में अग्निशमन यंत्र की जांच की गई।

वही मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में फायर एनओसी अभी उपलब्ध नहीं है जिसको लेकर संबंधित को निर्देशित किया गया है जल्द से जल्द प्रक्रिया पूर्ण कराकर एनओसी उपलब्ध करा ली जाएगी।

वही निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल के एसएनसीयू के आसपास विभिन्न सुविधाओं के साथ व्यवस्था पायी गयी। जिसको लेकर संबंधित विभाग को अवगत कराया गया जल्द ही इसमें और सुधार कर नए सिरे से व्यवस्था होगी। 

इस दौरान नोडल अधिकारी कीर्ति आजाद बिन्द के नेतृत्व में सभी जगह का निरीक्षण करते हुए संबंधित जानकारी से अवगत कराया और तत्काल जो सुविधा पाई गई उनको जल्द से जल्द सुधार करने को बतलाया गया।

इस मौके पर सीएमएस डॉ बी सागर, अग्निशमन अधिकारी करन सिंह यादव, डॉ बीके श्रीवास्तव, सनी राज सरोज फायरमैन ,चंचल आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

News Express Bharat
289
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat