राजन
जिलाधिकारी ने एफआईआर का सदर एसडीएम गुलाब चंद्र को दिए निर्देश
मीरजापुर(उत्तर प्रदेश)। जनपद में मतदाता सूची के कार्य मे लापरवाही बरतने पर सदर उप जिलाधिकारी गुलाब चंद्र ने 59 बीएलओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। सदर एसडीएम ने मझवां विधानसभा क्षेत्र में कार्य नहीं कर रहे थे। एसडीएम ने तहसीलदार सदर डॉ. विशाल कुमार शर्मा को निर्देश दिया है कि यदि ये बीएलओ 24 घंटे के भीतर अपना कार्य प्रारंभ नहीं करते हैं, तो उनके विरुद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज कराई जाए।
उप जिलाधिकारी ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 में निर्वाचन कार्य में उदासीनता, लापरवाही और कार्य नहीं करना घोर दंडनीय अपराध है, जिसमें जुर्माना और 2 वर्ष तक कारावास का प्रावधान है। यह कार्रवाई जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार के निर्देश पर की गई है।







