Search
Close this search box.

जमीन विवाद में परिजनों ने शव का नही किया अंतिम संस्कार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अशोक

शव को रखकर परिजनो ने किया हंगामा

कौशाम्बी(यूपी)।  जिले के सैनी कोतवाली इलाके के धारूपुर गांव में शव के अंतिम संस्कार को लेकर दो परिवार में जमकर विवाद शुरू हो गया,जमीन के विवाद मे परिजनो ने शव का अंतिम संस्कार नही किया और शव को रखकर परिजनो ने हंगामा शुरू कर दिया।परिजन शव को किसी और के घर के सामने दफनाना चाह रहे थे,विवाद की सूचना पर नायब तहसीलदार पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया मगर नही माने।

पूरा मामला भूमिधरी जमीन और बंजर भूमि को लेकर उलझा रहा।

Leave a Comment

News Express Bharat
242
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat