पुलिस और बदमाशो में हुई मुठभेड़, एक बदमाश गिरफ्तार दूसरा हुआ फरार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

जावेद

पुलिस ने पल्सर बाइक और पिस्टल कारतूस किया बरामद

तेजीबाजार , बक्सा और थाना बदलापुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई की

जौनपुर। जनपद के थाना तेजी बाजार बक्सा और बदलापुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के बाद एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया है मामले में एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने बताया कि तीनों पुलिस संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चला रही थी इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो अभियुक्त आते हुए दिखाई दिए पुलिस की चेकिंग देखकर वह भागने का प्रयास करने लगे पुलिस ने जब उन्हें रोकना चाहा तो उन्होंने पुलिस के ऊपर फायर झोक दिया।

पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी और उसे पकड़ लिया गया उसके कब्जे से 32 बोर की पिस्टल एक खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं साथ ही एक काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट की बरामद हुई है।

घायल बदमाश रोहित यादव का इलाज कराया जा रहा है जबकि दूसरे साथ ही जो की भाग गया है उसकी तलाश की जा रही है । रोहित यादव शातिर किस्म का बदमाश है इसके ऊपर एक दर्जन से अधिक मुकदमे विभिन्न थाना क्षेत्र में पंजीकृत है।
इस शातिर बदमाश के पकड़े जाने से जहां पुलिस का सर दर्द कुछ काम होगा वहीं क्षेत्र की जनता ने भी राहत की सांस ली है।

Leave a Comment

957
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?