



O – बीजेपी सरकार में देश का चौमुखी विकास हो रहा है : डॉ० महेन्द्र नाथ पाण्डेय
O – प्रबुद्धवर्ग सम्मेलन कार्यक्रम हुआ संपन्न
सोनभद्र । भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र द्वारा प्रबुद्धवर्ग सम्मेलन का कार्यक्रम होटल सवेरा के मीटिंग हॉल में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व केन्द्रिय मंत्री डॉ० महेन्द्र नाथ पाण्डेय उपस्थित रहे कार्यक्रम का शुभआरम्भ मुख्य अतिथि द्वारा पं० दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ० ए०के० सिंह व संचालन कार्यक्रम संयोजक डॉ० प्रसन्न पटेल ने किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि देश में जबसे भारतीय जनता पार्टी व मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है देश का चौमुखी विकास हो रहा है देश के विकास से लेकर अपराध पर नियन्त्रण हर मोर्चे पर मोदी सरकार नीत नया इतिहास रच रही है जिसमें वक्फ संशोधन विधयक 2025 जो कमजोर वर्ग एवं मुस्लिम महिलाओं को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से मजबूत करने में सहायक साबित होगा । वक्फ इस्लामी कानूनी के अन्तर्गत स्थापित एक अपर्वतनीय धर्माथ निधी है जिसे भारत में वक्फ अधिनियम 1995 के तहत मान्यता प्राप्त और विनियममित किया जा जाता है इस कानून के अन्तर्गत वक्फ बोर्ड शक्तियों का तत्कालिन सरकार ने विस्तार करके मनमाने ढंग से भूमि अधिग्रहण को सक्षम करके सम्पत्ति के अधिकारों को कमजोर कर दिया था लेकिन 2025 के इस नये कानून से कमजोर वर्ग की मुस्लिम महिलाओं को आर्थिक व सामाजिक रूप से मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है देश का किसान नौजवान, व्यापारी, मजदूर सहित सभी वर्गों के हितों के लिए निरन्तर योजनायें क्रियान्वित हो रही है। सड़क निर्माण से लेकर हर घर तक पेयजल पहुँचाने का कार्य भी तेजी से हो रहा है शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में भी भारत ने नया किर्तीमान स्थापित किया है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रदेश की सरकार सभी वर्गों के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।
आगे कहाँ कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आठ वर्षों में योगी सरकार ने अनेकों जनहित की योजनाएं लागू की तथा अपराधियों पर पूर्ण अंकुश लगाकर प्रदेश को भय व अपराधमुक्त बनाने का कार्य किया। प्रदेश के प्रत्येक जनपद में मेडिकल कॉलेज की स्थापना हुई. महिला शसक्तिकरण के लिए भी प्रदेश सरकार द्वारा अनेको योजनाएं चलाई जा रही है। जिसका सीधा लाभ प्रदेश की महिलाओं को हो रहा है।
कार्यक्रम को सम्बोन्धित करते हुए सदस्य विधान परिषद विनीत सिंह ने कहाँ कि देश में एक राष्ट्र एक चुनाव की पहल मोदी सरकार द्वारा की गई है राष्ट्रहित में यह एक महत्वपूर्ण निर्णय होगा तथा देश की चुनावी व्यवस्था और भी व्यवस्थित और सुदृढ़ होगी किन्तु विपक्षियों द्वारा लगातार मोदी सरकार की नीतियों का विरोध कर देश को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है। वक्फ बोर्ड को निर्णय पर भी देश में अराजकता फैलाने का प्रयास भी विपक्ष द्वारा किया जा रहा है। किन्तु देश की जनता मोदी सरकार के साथ है और केन्द्र सरकार के निर्णयों की सराहना कर रही है। जम्मू कश्मीर में हुए आंतकी हमले का भी मोदी सरकार कहा जवाब देने के लिए तैयार है और आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एक जूट होकर मोदी जी के साथ खड़ा है।
जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता ने कार्यक्रम में आये हुए सभी लोगों का स्वागत अभिनन्दन किया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सदर विधायक भूपेश चौबे, पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश मिश्रा, निवर्तमान जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, उदय नाथ मौर्य, ओम प्रकाश दूबे, संतोष शुक्ला, कमलेश चौबे, सुनील सिंह, पुष्पा सिंह, गुड़िया त्रिपाठी, रजनीश रघुवंशी, वृजेश श्रीवास्तव, दीलिप चौबे, योगेन्द्र बिन्द, अंकुर सिंह, ओमप्रकाश यादव सहित सभी प्रतिष्ठित चिकित्सक, अधिवक्ता, व्यवसायीगण मौजूद रहे।