मण्डलायुक्त ने रोका उपायुक्त उद्योग सोनभद्र का नवम्बर माह का वेतन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजन

मिर्जापुर(उत्तर प्रदेश)। मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ0 मुथु कुमार स्वामी बी की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में सीडी रेशों एवं भारत सरकार द्वारा प्रायोजित (जीएसएस) योजनाओं की समीक्षा तथा एमओयू/जीबीसी की समीक्षा विन्दुवार की गयी। जिसमें खराब प्रगति वाले बैंको पर नाराजगी व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय कार्यालय प्रबन्धको को निर्देशित किय कि अधिक से अधिक लोन को स्वीकृत करे, तथा शत प्रतिशत लक्ष्य को हासिल किया जा सके।

मण्डलायुक्त द्वारा उपायुक्त उद्योग सोनभद्र से लोहरा नहर से वीयर निर्माण इकाई तक सड़क के सृदृढी करण के बारे में जानकारी लेने के उपरान्त स्पष्ट जबाब न देने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रतिकुल प्रविष्टि देते हुए माह नवम्बर का वेतन रोकने हेतु संयुक्त आयुक्त उद्योग विन्ध्याचल मण्डल को निर्देशित किया।

इसके साथ ही अन्य बिन्दु की चर्चा के उद्यमियों को आश्वस्त किया कि उद्योग स्थापित करने में जो भी मण्डल स्तर पर कठिनाई है उसका तत्काल समाधान किया जाय तथा जो भी एनओसी आनलाइन लम्बित है उसे पूरा किया जाय।

इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र, संयुक्त आयुक्त उद्योग विन्ध्याचल मण्डल वीरेन्द्र कुमार, परिक्षेत्रीय कार्यालय के सभी बैंक प्रबन्धक मण्डल के तीनो उपायुक्त उद्योग, अधिकारीगण तथा अमरेश पाण्डेय उपस्थित रहें।

Leave a Comment

543
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।