राजन
मिर्जापुर। विन्ध्य तीर्थ विकास परिषद एवं पर्यटन विभाग के द्वारा कराए जा रहे कार्यो तथा प्रस्तावित नए कार्यो के प्रगति समीक्षा आज जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विन्ध्य कारीडोर के प्रगति की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि कारीडोर के हस्तातंरण हेतु गठित टीम के द्वारा तत्काल जांच आख्या प्राप्त कर हस्तांतरण की कार्यवाही किया जाए।
इस दौरान कारीडोर कार्य में कराए जाने वाले रेंलिंग तथा यात्रियों के दर्शन हेतु शेड निर्माण के प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में हेलीपैड, सेफ हाउस के निर्माण तथा भूमि चयन हेतु सीएनडीएस तथा तहसीलदार सदर को संयुक्त रूप से जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। यह भी निर्देशित किया गया कि विन्ध्याचल मन्दिर पहुंचने के चारो प्रमुख मार्गो पर स्थित दुकानदारो व मकान मालिकों से यह जानकारी दी जाए कि अपने दुकान के सामने ढाई फुट फाइबर शेड अविलम्ब लगा ले अन्यथा विन्ध्य विकास परिषद व निर्माण एजेंसी द्वारा लगाए जाने पर उसमें आने वाला व्यय सम्बन्धित दुकानदार द्वारा देय होगा।
बैठक में विन्ध्याचल में रैन बसेरा व छायादार शेड, विकास कार्य, इंडीकेटेड कंट्रोल सेंटर, वृहद अन्न क्षेत्र की सुविधा बनाए जाने पर भी स्टीमेट एक सप्ताह में प्रस्तुत करने का निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिया गया। बैठक में पर्यटन अवस्थापना सुविधाओं के तहत कालीखोह व अष्टभुजा रोपवे पर विकास कार्य, विन्ध्याचल क्षेत्र में विभिन्न स्थलों पर 11 नग शौचालय निर्माण, दीवान घाट पर सांस्कृतिक मंच/आरती स्थल तथा शौचालय निर्माण पर चर्चा के साथ ही मल्टी लेबल पार्किंग व पर्यटक सुविधा केन्द्र, चुनार किला पर पर्यटन विकास, पर्यटक आवास गृह तथा 06 प्रमुख गलियों के चैड़ीकरण आदि के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त दीवान घाट व अखाड़ा घाट तथा पक्के घाट पर पाथवे के निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण, पर्यटन विकास द्वारा कराए गए कार्यक्रमो के भुगतान के संबंध में जानकारी प्राप्त की ।