महाकुम्भ जाने वाले श्रद्धालु 24 घण्टे बाद करें सुगम यात्रा: पुलिस अधीक्षक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

जनपद की सीमा पर रोके गए श्रद्धालु ,  पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र का लिया जाएजा

समस्त बार्डर अंतर्राज्यीय सीमा तथा अंतर्जनपदीय सीमा के थानों की फोर्स तैनात

थाना क्षेत्र की सीमा पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा/सहायता हेतु तैनात यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित

एसपी ने मौनी अमावस्या पर्व के दृष्टिगत हिंदुआरी मिर्जापुर-प्रयागराज व वाराणसी) जंक्शन प्वाइंट पर जाना हाल

स्नान हेतु आने-जाने वाले श्रद्धालुओ की सहायता तथा वाहनों को सुचारु रुप से संचालित किये जाने हेतु ड्यूटी प्वाइंट की चेकिंग की गयी

ड्यूटी में तैनात पुलिस बल को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश-

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। महाकुम्भ प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर बढ़ती श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए आज पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा स्टेट हाइवे 5 दुद्धी-लुम्बनी मार्ग पर सदर कोतवाली क्षेत्र के हिंदुआरी जंक्शन प्वाइंट पर ड्यूटी मे तैनात पुलिस बल की चेकिंग किया।इस दौरान पुलिस अधीक्षक  द्वारा आने-जाने वाले संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग की गयी।

निरीक्षण के दौरान ड्यूटी मे तैनात समस्त पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए यातायात व्यवस्था को सूचारू रुप से बनाये रखने एवं संदिग्ध गतिविधियों पर भी नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया। वही अन्तर्राज्यीय सीमा पर किसी भी प्रकार की कोई अवैध गतिविधियां न होने पायें इसके लिए आवश्यक निर्देश दिया।

वही प्रयागराज महाकुम्भ में जाने वाले स्नानार्थियों को मौनी अमावस्या के दिन अधिक भीड़ के दृष्टिगत श्रद्धालुओं को 24 घण्टे बाद जाने हेतु सुझाव दिया गया, जिससे श्रद्धालुओं को भीड़ व ट्रैफिक की समस्या का सामना न करना पड़े तथा वह बिना किसी भीड़ के सुगमता एवं सुरक्षित पूर्वक स्नान कर सकें। 

इस दौरान सीओ सिटी डॉ चारू द्विवेदी, सीओ सदर संजीव कटियार व थाना प्रभारी सत्येंद्र राय सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Leave a Comment

715
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?