



राजन
इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल भी हुए प्रदर्शन में शामिल
मीरजापुर। इंडिया गठबंधन के आवाहन पर आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल की रिहाई की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के अलावा कांग्रेस समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन की अन्य सहयोगी पार्टियों के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता सम्मिलित हुए प्रदर्शन के बाद सभी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
कांग्रेस के नगर अध्यक्ष राजन पाठक ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सेहत लगातार गिर रही है और उन्हें जमानत भी मिल गई है परंतु बीजेपी की सरकार कुछ ना कुछ अडंगा लगाकर उन्हें जेल से बाहर नहीं निकलने दे रही है वह अरविंद केजरीवाल के मामले में लगातार तानाशाही और शोषण कर रही है।
वहीं समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने भी कहा कि भाजपा सिर्फ और सिर्फ केजरीवाल को परेशान करने का काम कर रही है उनके खिलाफ कोई भी सबूत नहीं है सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करके उन्हें फसाया और अब उन्हें जेल से बाहर नहीं निकलने दे रही है गठबंधन के नेताओं ने कहा कि यदि शीघ्र अरविंद केजरीवाल को जेल से बाहर नहीं निकल गया तो और बड़ा आंदोलन करेंगे ।