Search
Close this search box.

एमसीएच हॉस्पिटल पर करवाई की मांग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

0 जिला अस्पताल स्थित सौसैया युक्त मातृ एवं स्वास्थ्य विग में हो रही लापरवाही

0 डीएम व सीएमओ को पत्र देकर मामले में जांच कर कार्रवाई की उठाई मांग

सोनभद्र। जिला अस्पताल स्थित सौसैया युक्त मातृ एवं स्वास्थ्य विग अस्पताल में आए दिन हो रही चिकित्सा स्टाफ द्वारा लापरवाही के खिलाफ पीड़ितों द्वारा संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया जाता है उसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है ताजा मामला प्रकाश में आया है कि जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल के रिलेशन में परिजनों के डिलीवरी के दौरान वहां के चिकित्सकों व स्टाफ द्वारा किए गए लापरवाही और इस संदर्भ में जब अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा वार्ता की गई तो उनसे दुर्व्यवहार किया गया वहीं बता दें कि मामले में संज्ञान लेते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण पटेल ने शनिवार को जिलाधिकारी व सीएमओ को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए बताया कि विगत 6 जून, 2024 को सौ शैयायुक्त मात्र एवं स्वास्थ विंग सोनभद्र (एम०सी०एच०) में ग्राम बैड़ाड घोरावल निवासी पूजा पटेल पति सुनील पटेल प्रसव पीड़ा के दौरान भर्ती कराया गया था, उसके प्रसव आपरेशन कर डिलेवरी कराई गयी, उसी उपरान्त लापरवाही के दौरान मरीज की हालत गम्भीर हो गयी, जबकि मरीज के परीजनों ने अस्पताल के कर्मचारी से वार्ता की गयी तो उनके द्वारा असत भाषा का प्रयोग किया गया तत्पश्चात इसकी सूचना जब संबंधित जिला पंचायत अध्यक्ष को हुई तो मौके पर पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरूण पटेल पहुंचे तो सम्बन्धित मामलों की जानकारी लेनी चाही तो स्टापों द्वारा दुर्वव्यहार की गयी। इस सन्दर्भ में प्रतिनिधि दुरभाष पर सी०एम०ओ० से वार्ता की बावजूद उसके कोई कार्यवाही नहीं हुई तो पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी सोनभद्र से उच्चस्तरीय जांच कर कार्यवाही की मांग की जाती हैं ।

Leave a Comment

News Express Bharat
47
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat