होटल के कमरे में मिला सन्दिग्ध परिस्थितियो में युवक का शव,जांच में जुटी पुलिस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। जनपद मुख्यालय में सदर कोतवाली क्षेत्र के सोनभद्र नगर में सिविल लाइन रोड स्थित एक होटल के कमरे में बुधवार की दोपहर बाद 25 वर्षीय एक युवक का सन्दिग्ध परिस्थितियों में शव मिला जिसको कब्जे में लेने के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज, जांच में पुलिस जुट गयी है।


जानकारी के अनुसार ओम प्रकाश पुत्र स्वर्गीय रामलाल दुबे  25 वर्ष निवासी कोरहथा थाना शाहगंज जो पिछले कुछ महीनो से घर से बाहर कमाने गया था जो कुछ दिन पहले आया हुआ था।  वह मंगलवार की दोपहर भोजन कर अपने कमरे में सोने गया फिर सुबह देर तक नही उठा तो वहां के कर्मचारी मौके पहुंचकर खिड़की के माध्यम से आवाज दिए आधे घंटे तक कोई जवाब नहीं मिला तो पुलिस को घटना की सूचना दी। 

मौके पर पहुंचे कस्बा चौकी इंचार्ज ने वीडियो ग्राफी कराते हुए लोगो की मौजूदगी में दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे तो देखा कि बिस्तर पर शव पड़ा हुआ था। वही उसके जेब से तलाशी ली गई तो आईडी प्रूफ मिला जिसके आधार पर परिजनों से संपर्क किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि वह नशा पत्ती करता है जिसकी वजह से हम लोगों से कोई मतलब नही है। हालांकि आप लोगों द्वारा सूचना मिला है तो आप लोग अपना कार्य करें हम लोग भी मौके पर पहुंच रहे हैं।

वही चौकी प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गए।

Leave a Comment