डीबीए ने जनपद कचहरी परिसर में महिला शौचालय की मांग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

जनपद न्यायाधीश और सदर तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

सोनभद्र। डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन सोनभद्र के अध्यक्ष श्याम बिहारी यादव एडवोकेट की अध्यक्षता में जगजीवन सिंह एडवोकेट, डाक्टर अतुल प्रताप पटेल एड, पवन कुमार सिंह एडवोकेट आदि जनपद एवं सत्र न्यायालय तथा तहसीलदार रावटसगंज से मिलकर मांग किया कि जनपद न्यायालय परिसर में सरकारी धन से बहुत शौचालय बने हैं लेकिन उसका रख रखाव उचित ढंग से न होने के कारण शौचालय में गंदगी व्याप्त है इसके कारण शौचायलयों का उपयोग नहीं हो पा रहा है।

अधिवक्ता, वादकारी विशेष रूप से महिला अधिवक्ता व महिला वादकारिओ को बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ऐसी स्थिति में अपने स्तर से संबंधित अधिकारियों को इस आशय का पत्र जारी किया जाए की शौचालय की साफ सफाई वह रख रखाव के लिए नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज सोनभद्र उचित व्यवस्था करें तथा जनपद न्यायालय में दो सफाई कर्मियों की नियुक्ति हो जिससे प्रतिदिन शौचायलयों की सफाई हो सके !

जनपद न्यायाधीश व तहसीलदार सदर से मिलते वक्त बी पी सिंह एडवोकेट सुरेश कुशवाहा एडवोकेट संदीप जायसवाल राजेश यादव एडवोकेट अनिल कुमार सिंह एडवोकेट आदि लोग रहे।

Leave a Comment

427
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।