बहु ने ससुर के साथ मिलकर किया था प्रेमी अरविन्द की हत्या, दोनो आरोपी गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

घटना को सोशल मीडिया पर साम्प्रदायिक रंग देने वालो को पुलिस ने किया चिन्हित

नायलॉन की रस्सी से गला दबाकर किया था हत्या, शव को नहर में फेंका था

सोनभद्र। जनपद में राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में हुई एक युवक की हत्या मामले में कुछ लोगो ने साम्प्रदायिक रंग देने का प्रयास किया लेकिन रावर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने बड़ी ही सुनियोजित तरीके से अरविन्द चौहान की गई हत्या का खुलासा करते हुए बहु और ससुर को गिरफ्तर किया। इस हत्याकांड का अपर पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करते हुए बताया कि मृतक और आरोपी उषा देवी ने अवैध सम्बन्ध था जिसको लेकर उसने अपने ससुर के साथ मिलकर अरविन्द चौहान का नायलॉन की रस्सी से गला घोंटकर हत्या किया और शव को सोन पम्प नहर में फेंक दिया। चूंकि घटना से कुछ दिनों पूर्व एक समुदाय विशेष के लोगो से मृतक अरविन्द चौहान का झगड़ा हुआ था जिसको लेकर दोनों परिवारों ने आक्रोश व्याप्त था,जिसका फायदा आरोपियों ने उठाया।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छोटेलाल चौहान पुत्र स्व० निवासी ग्राम कोल्हुआ, थाना रॉबर्ट्सगंज द्वार लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि इमामम शाह , वकीलूम पत्नी इमामम शाह , इशाख खान उर्फ फुल्ल , नाजमा , रामजनम , मुन्नू शाह , पिन्टू उर्फ इस्माइल व अन्य अज्ञात निवासीगण सिल्थरी के मध्य पूर्व में नहर में नहाने को लेकर हल्का फुल्का विवाद हुआ था। जिस कारण सभी नामित लोगों ने मिलकर मेरे बेटे अरविन्द चौहान की हत्या कर शव को नहर में फेक दिया गया है। उक्त घटना के सम्बन्ध में प्राप्त सूचना के आधार पर थाना रॉबर्ट्सगंज थाने में विभिन्न धाराओं में अभियोग आरोपियों के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना की गयी।

उक्त घटना के शीघ्र खुलासे और गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ० यशवीर सिंह द्वारा एसओजी व थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस की टीम गठित की गयी । आज सुबह एसओजी टीम व थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई जांच में जो तथ्य सामने आया कि उषा देवी पत्नी सुरज उर्फ बग्गड़ उम्र करीब 30 वर्ष व 2. मुन्नू पुत्र स्वः ददई निवासीगण सिल्वरी उम्र 54 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों की निशानदेही पर आला कत्ल नायलान रस्सी बरामद किया गया।


वही पूछताछ में गिरफ्तार दोनो आरोपियों ने बताया कि मृतक अरविन्द चौहान का उषा देवी के साथ अवैध सम्बन्ध था। उषा देवी द्वारा पिछले कुछ समय से मृतक अरविन्द का विरोध करने के बावजूद घर पहुंचा जाता था। बीते 17 जुलाई को उषा देवी व उसके ससूर मुन्नू उपरोक्त द्वारा मिलकर नायलान की रस्सी से गला घोट कर मृतक अरविन्द चौहान की हत्या कर दी गयी तथा शव को सुनियोजित तरीके से नहर में फेक दिया गया था।

विवेचना के दौरान गिरफ्तारी बरामदगी एवं साक्ष्य संकलन के आधार पर धारा 191(2),191(3), 103, 238 , 3(5) बीएनएस 2023 का अपराध न पाये जाने पर लोप कर धारा 103(1), 238 (क) वीएनएस 2023 तरमीम किया गया तथा नामित वही पीड़ित द्वारा घटना में संलिप्ता न पाये जाने पर नामजदगी गलत पायी गयी।

इन हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रावर्ट्सगंज सत्येन्द्र कुमार राय, रामजीत शर्मा, सरोज व आशीष कुमार शामिल रहे।

Leave a Comment