अशोक
पारिवारिक विवाद है दोनो पक्षो को आमने – सामने बैठा कर समझाया जाएगा:- सीओ सिराथू
पीड़ित महिला की शिकायत पर जांच के लिए टीम गठित
वर्ष 2023 में किया था लव मैरिज
कौशाम्बी। प्रदेश सरकार नवरात्रि के प्रथम दिन से मिशन शक्ति के तहत महिला सुरक्षा व अधिकार को लेकर अभियान चला रही है तो वही पुलिस का एक जवान दलित महिला को पहले प्यार में फंसाया फिर शारीरिक सम्बन्ध बनाया और शादी रचाया अब दलित होने पर छोड़ने की धमकी देते दूसरी शादी करने जा रहा है। इस बात की जानकारी होने पर कानपुर नगर की रहने वाली पीड़ित महिला ने सैनी थाना पहुंच कर अपनी शिकायत दर्ज कराई लेकिन विभागीय मामला होने के कारण पुलिस दो दिन से कोई कार्रवाई नही कर रही।
पीड़ित महिला का आरोप है कि उसका पति अभिषेक कुमार यूपी पुलिस में सिपाही है। 2022 में कानपुर में तैनाती के दौरान उसने अपने प्रेमजाल में मुझे फंसाकर पहले मुझसे आर्य समाज मे शादी की फिर हिंदू मैरिज एक्ट के तहत रजिस्टर्ड शादी की। अब वह मुझे नीच जाति का बताकर छोड़ रहा है और वह दूसरी शादी करने जा रहा है। पीड़िता 2 दिनों से सैनी थाने का चक्कर काट-काटकर थक गई है, लेकिन मेरी कोई सुनवाई नही हो रही है। वही पुलिस कह रही है कि मामला कानपुर है। तुम कानपुर जाकर कार्रवाई करो।
यूपी पुलिस का सिपाही अभिषेक कुमार कौशाम्बी जिले के भैरवपुर गांव का रहने वाला है। उसकी तैनाती 2022 से कानपुर नगर में है। वहीं मामला मीडिया में आने के बाद सीओ अवधेश विश्वकर्मा ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।
पीड़ित महिला ने बताया कि कानपुर नगर की रहने वाली हूँ। 2022 में उसकी मुलाकात अभिषेक कुमार से हुई थी। अभिषेक कुमार उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल है। कानपुर में तैनाती के दौरान मुझे मिले थे। फिर अभिषेक ने मुझे अपने प्रेमजाल में फंसाकर 5 अप्रैल 2023 को आर्य समाज मे शादी कर ली। उसके बाद 20 अप्रैल 2023 को हिंदू मैरिज एक्ट के तहत हम दोनों ने रजिस्टर्ड शादी की। अब मेरा पति बोल रहा है कि तुम नीच कास्ट के हो और मैं तुम्हे नही रखूंगा। मुझे जातिसूचक गालिया देते है। जब मैं इनके घर गई तो घर वालो के साथ मिलकर मुझे मारपीट कर घर से निकाल दिया। कल जब मुझे पता चला कि मेरा पति दूसरी शादी कर रहा है तो मैं अपने बहन के साथ सैनी थाने आई और शिकायती पत्र देकर पूरी रात थाने में बैठी रही। थाने में मेरी कोई सुनवाई नही हो रही है। सैनी पुलिस कह रही है कि मामला कानपुर है। तुम वहां जाकर कार्रवाई करो। मैं दो दिनों से थाने का चक्कर काट-काटकर थक गई हूं।
वही महिला का मामला मीडिया में आने के बाद क्षेत्राधिकारी सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि महिला का यह मामला संज्ञान में आया है। जिसकी जांच कराई जा रही है। जांच में यह पता चला है कि जो सिपाही अभिषेक कुमार है उसकी पोस्टिंग कानपुर नगर में है और वह कौशाम्बी जिले के सैनी थाना क्षेत्र के भैरवपुर गांव का रहने वाला है और जो महिला आरोप लगा रही है वो उसकी पत्नी है। महिला के द्वारा ये आरोप लगाया गया कि उसका पति अब दूसरी शादी कर रहा है। जिस मामले में पुलिस टीम बनाकर मौके पर भेजी गई गई है। जांच के दौरान जो तथ्य प्रकाश में आएंगे उसी आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी। ये पारिवारिक विवाद है , दोनो पक्षो को थाने बुलाकर निस्तारण किया जाएगा।