Search
Close this search box.

पर्यावरण और स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर निकाली गई साइकिल यात्रा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राकेश कुमार

पर्यावरण को स्वच्छ और शरीर को स्वस्थ करना जरुरी – प्रभागीय वनाधिकारी भदोही

पूरे जनपद को जागरूक करना हमारा लक्ष्य – अताउल अंसारी

भदोही।  साइकिलिंग क्लब के अध्यक्ष अताउल अंसारी की अध्यक्षता में सुबह गोपीगंज बड़ा चौराहा से एक पर्यावरण और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान साइकिल यात्रा निकाली गयी।

गोपीगंज के समाजसेवी बेचन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। साइकिल यात्रा आरंभ होकर फुलबाग, सोनखरी, घुरीपुर, थानीपुर, इब्राहीमपुर, सिंहपुर, गिरधरपुर, ज्ञानपुर, लखनो होते हुए जोरई वन विभाग कार्यालय पहुंची।

वहां पहुँचने पर प्रभागीय वनाधिकारी नीरज कुमार आर्य ने सभी साइकिल चालकों का ज़ोरदार स्वागत किया और कहा कि भदोही साइकिलिंग क्लब का कार्य बहुत ही सराहनीय और प्रेरणादायक है। ये भदोही जनपद के लिए एक नई पहल है जिससे सभी जागरूक और स्वस्थ होंगे। जिस तरह पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पेड़ लगाते है उसी प्रकार शरीर को स्वस्थ रखने के लिए साइकिल चलाना जरुरी हैं। प्रत्येक आदमी को सूर्योदय से पहले उठना चाहिए, साइकिल चलाना, योग, व्यायाम करना चाहिए, इससे शरीर स्वस्थ होता है और जब शरीर स्वस्थ होगा तो मन भी स्वस्थ होता है और हम अपने सभी काम अच्छे से कर सकते है।

प्रभागीय वनाधिकारी ने साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और साथ ही साथ साइकिल लेकर यात्रा में शामिल हुए।

साइकिल यात्रा पुनः आरंभ होकर जोरई, केशवपुर सरपतहा, लखनो, ज्ञानपुर देहात, ज्ञानपुर नगर का भ्रमण करते हुए वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ, वृक्षों की जब करोगे रक्षा, तभी बनेगा जीवन अच्छा, हिंदुस्तान जिंदाबाद, स्वस्थ रहे मस्त रहे, करो योग रहो निरोग, हम सबने ये ठाना है पुरे भदोही को स्वस्थ्य बनाना है, सुबह की हवा सौ रोगों की दवा, भारत माता की जय, वन्दे मातरम का नारा लगाते हुए लोगों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के बारे में जागरूक करते हुए जिला पंचायत बालिका इण्टर मीडिएट कॉलेज ज्ञानपुर में इसका समापन हुआ ।

सभी ने मिलकर जिला पंचायत बालिका इण्टर मीडिएट कॉलेज ज्ञानपुर में 6 पौधे ( 4 सागौन, 1 आम और 1 पाकड़ ) लगाया और सभी को वृक्षारोपण के फायदे बताये गए।

बताते चले की पुरेगुलाब गोपीगंज निवासी अताउल अंसारी की अध्यक्षता में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए प्रत्येक रविवार को 2021 से साइकिल यात्रा निकाली जा रही है। इस क्रम में पूर्व में ये साइकिल यात्रा कई प्रदेश में पहुचकर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं और अब इनके इस मुहिम में जिले के कई चिकित्सक, अधिकारी, अधिवक्ता, अध्यापक, युवा, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि भी सम्मिलित होकर स्वास्थ्य जागरूकता के लिए प्रत्येक रविवार को साइकिल यात्रा में सम्मिलित हो रहे है। वही अताउल अंसारी के इस पहल की लोगों मे खूब सराहना हो रही है।

Leave a Comment

News Express Bharat
64
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat