अमित मिश्रा
सोनभद्र। लोकसभा समान्य निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद में होने वाले मतदान को निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल व शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराए जाने को लेकर आज रिजर्व पुलिस लाइन चुर्क में जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह व पुलिस पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह व पुलिस आब्जर्वर द्वारा संयुक्त रूप से चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस जवानों को ब्रीफ किया गया।
ब्रीफिंग के दौरान सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। इसके साथ ही अपने ड्यूटी स्थान पर सतर्कता बरतते हुए कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें ताकि मतदान को निष्पक्षता एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया जा सके । गर्मी का मौसम है सभी अपने-अपने स्वास्थ्य का ध्यान भी रखे तथा अपने साथ दैनिक उपयोग में लायी जाने वाली सामग्री को अपने पास अवश्य रखें ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि अपने डयूटी पॉइन्ट पर सतर्क रहें और मतदान स्थल के आस-पास किसी भी प्रकार की अनावश्यक भीड़ एकत्रित न होने पाये एवं किसी भी बाहरी व्यक्ति से किसी प्रकार की सुविधा न लें, न ही किसी भी प्रकार के प्रलोभन में पड़े तथा मतदान स्थलों पर किसी प्रकार की अव्यवस्था या मतभेद होने पर इसकी सूचना तत्काल सम्बन्धित अधिकारियों को दें।
इसके साथ ही निर्देशित किया गया कि चुनाव डयूटी एक अतिमहत्वपूर्ण ड्यूटी है इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये तथा सभी पुलिस बल की गरिमा बनाये रखते हुए पूर्ण सतर्कता बरतते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। आचार संहिता के उल्लघंन से सम्बन्धित किसी भी अनैतिक कार्य जैसे-चुनावी जनसभा रोड शो व रैली या किसी प्रत्याशी द्वारा स्थानीय लोगों को पैसों व अवैध शराब का वितरण तथा भ्रामक सूचना फैलाने वालों के विरूद्ध विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ।
जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा ब्रीफिंग के मुख्य बिन्दु
चुनाव आयोग की गाइडलाइन का पूर्णतः पालन कराया जाये ।
सुरक्षित तथा भयमुक्त माहौल में मतदाताओं को बिना किसी प्रभाव के स्वतन्त्र रूप में मतदान कराया जाये ।
मतदान केन्द्र पर आये आशक्त/दिव्यांग मतदाताओं की सहायता की जाये तथा मतदान केंद्र पर मतदान हेतु आये व्यक्तियों को व्यवस्थित व लाइन लगवाकर मतदान कराया जाये ।
बूथ के बाहर तथा मतदान केंद्र के बाहर की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा मतदान केन्द्र के बाहर अनावश्यक भीड़ एकत्रित न होने दी जाये ।
चुनाव ड्यूटी के दौरान किसी भी राजनैतिक दल तथा व्यक्ति के बारे में चर्चा व टिप्पणी न की जाये ।
सभी पुलिस कर्मियों से अपनी-अपनी ड्यूटी पर निर्धारित समय पर पहुँचने हेतु निर्देशित किया गया ।
पोलिंग पार्टियों के साथ लगे पुलिस बल को समय से पोलिंग पार्टियों के साथ मतदान स्थलों पर पहुँचना तथा मतदान समाप्ति के बाद उसी वाहन से स्ट्रांग रूम तक ईवीएम को सुरक्षित पहुँचाना हमारा दायित्व है ।
फ्लाइंग स्क्वाड टीम (एफएसटी), स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी), वीडियो निगरानी टीम (वीएसटी) द्वारा 24 घण्टे सतर्क दृष्टि रखी जाये ।
अन्तर्जनपदीय सीमाओं पर बने पुलिस चेक पोस्टों पर दिन व रात्रि में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चेकिंग की जाये।
क्यूआरटी, क्लस्टर मोबाइल, सेक्टर मोबाइल, जोनल मोबाइल, रिजर्व मोबाइल में लगे पुलिस बल द्वारा लगातार भ्रमण शील रहकर प्रभावी एवं सतत् चेकिंग की जाये ।
संवेदनशील तथा अति संवेदनशील क्षेत्रों का नियमित भ्रमण कर स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष चुनाव तथा मतदान हेतु नागरिकों में आत्मविश्वास पैदा किया जाये ।
असमाजिक तत्वो द्वारा अवैध शस्त्र तस्करी को रोकने हेतु नियमानुसार संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चेकिंग की जाये।
चुनाव ड्यूटी व मतदान केन्द्र पर किसी भी व्यक्ति व किसी भी दल से खाना, अन्य सामग्री अथवा अन्य सहायता प्राप्त न की जाये, सभी कर्मिकों का खाना/नाश्ता आदि उनके ड्यूटी स्थल पर ही पहुँचाया जायेगा ।
मतदान केंद्रो की 200 मीटर की परिधि में किसी प्रकार की भीड़ एकत्रित न हो , इसका अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये ।
गर्मी का मौसम है, सभी अपने-अपने स्वास्थ्य का ध्यान भी रखे तथा अपने साथ दैनिक उपयोग में लायी जाने वाली सामग्री को अपने पास अवश्य रखें ।
इस अवसर पर समस्त प्रेक्षकगण, अपर पुलिस अधीक्षक/उप जिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी/जनपद के अराजपत्रित अधिकारी व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे ।