Search
Close this search box.

मिश्री धाम मेला में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

वीरेंद्र कुमार

कोन (सोनभद्र)। नव सृजित विकास खण्ड कोन के अन्तर्गत मिश्री में बेचूवीर धाम पर मेला वर्ष में दो बार लगता है।इसी क्रम में बतातें चलें कि यह मेला अप्रैल महीने के नवमी दशमी एकादशी और कार्तिक मास के अवसर पर नवमी दशमी और एकादशी को मेला का आयोजन किया जाता है जिसमें कई राज्यों के लोग आते हैं और हजारों की भीड़ उमड़ती है ।

लोगों का कहना है कि उक्त धाम अहरौरा मिर्जापुर से लगभग अस्सी वर्षों पहले लाकर मिश्री में स्थापित किया गया है जिससे यह धाम लोगों का आस्था से जुड़ा है तथा ऐसी मान्यता है कि जो लोग भूत प्रेत से ग्रसित हैं यहाँ आने से ठीक होकर घर वापस जाते हैं।

वहीँ कुछ लोगों का कहना है कि संतान प्राप्ति को भी लेकर बेचूबीर बाबा और ब्रह्म बाबा, माता बरही का दर्शन को लेकर सैकडों की संख्या में महिला पुरुष आते हैं जिसे लेकर रात भर भजन कीर्तन किया जाता है । जिससे स्थानीय लोगों में आस्था को लेकर काफी उत्साह देखा गया । मौके पर सैकड़ों संख्या मे महिला पुरुष व स्थानीय प्रशासन मौजूद रहे।

Leave a Comment

363
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat