भाकपा ने जनपद की ग्यारह सूत्रीय समस्याओं को लेकर डीएम को सौपा ज्ञापन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा(8115577137)

सोनभद्र। जनपद की समस्याओं के निराकरण, जनपद को सूखा घोषित करने, अघोषित बिजली कटौती पर रोक लगाने व यातायात को सुगम बनाने के लिए विभिन्न सड़कों को तत्काल दुरुस्त करने सहित ग्यारह बिंदुओं के समाधान को लेकर आज भाकपा प्रतिनिधिमंडल ने अपर जिलाधिकारी को लिखित पत्रक देकर तत्काल कार्रवाई की मांग किया है। 

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड आरके शर्मा ने बताया कि वृहद क्षेत्रफल को समेटे जनपद का अधिकांश क्षेत्रफल वन और पहाड़ी, पठारी, उसर व बंजर है और यहां के लोग अपनी खेती अपने श्रम और प्रकृति पर निर्भर होकर करते हैं और इसी खेती से अपना व अपने परिवार का जीवकोपार्जन चलाते हैं। जहां देश में लगातार बढ़ती मंहगाई और बेरोजगारी की भयावह स्थिति बनी हुई। वहीं जनपद में इस वर्ष अनुमानित वर्षा न हो पाने से किसानों, खेतिहरों और खेत मजदूरों की स्थिति बद से बद्तर होती जा रही है, समय गुजरता जा रहा है यहां खेती बाड़ी सब चौपट की स्थिति में है जनपद के कई क्षेत्रों में समय से धान का रोपण भी नहीं हो पाया है। जहां जनपद में किसानों के लिए पर्याप्त बिजली व सिंचाई के संसाधन भी नहीं है‌ वहीं अनुमानित वर्षा की आस में यह जुलाई का माह भी गुजरने वाला है। सरकार की गलत नीतियों के चलते सूबे को सबसे अधिक राजस्व देने के साथ खनिज संपदा से भरपूर और तमाम कल कारखाने स्थापित वाले इस आदिवासी बाहुल्य जनपद में बेरोज़गारी और विभिन्न क्षेत्रों में बिजली , पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं और संसाधनों का आज भी टोटा है , जिसके चलते यहां के लोग अन्य शहरों की ओर पलायन कर रहे हैं और जैसे तैसे अपनी जिंदगी को गुजर बसर कर रहे हैं ।


इन समस्याओं के प्रति तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो पार्टी आम जनमानस को लामबंद करते हुए बड़े पैमाने आंदोलन करेगी।

इस दौरान भाकपा के प्रतिनिधिमंडल में प्रेम चंद्र गुप्ता, कामरेड देव कुमार विश्वकर्मा, कामरेड अमर नाथ सूर्य, कामरेड हृदय नारायण व कामरेड लीलाधर उर्फ संदीप आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment