अनुराग पाठक
बहराइच। जिले की पॉक्सो कोर्ट ने मासूम से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या करने वाले एक आरोपी फांसी की सजा सुनाई है । अदालत ने सजा के साथ आरोपी पर एक लाख दस हजार का जुर्माना भी लगाया है।
जिले के कैसरगंज इलाके में फरवरी माह में गन्ने के खेत में एक चार साल की मासूम का खून से लथपथ शव मिला था । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके साथ दुष्कर्म की बात सामने आई थी परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने रेप , हत्या के साथ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर इलाके के रहने वाले राजेश उर्फ लाला नाम के युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा था ।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर उसे सजा दिलाने के लगातार पैरवी की जा रही थी । जिसके फलस्वरूप आज जिले की पॉक्सो कोर्ट ने आरोपी राजेश को फांसी की सजा सुनाई है ।