



अमित मिश्रा
दिवंगत सरला श्रीवास्तव को दी गई श्रद्धांजलि, दो मिनट का रखा मौन
सोनभद्र। अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के जिला सचिव अभिषेक सिन्हा की माता सरला श्रीवास्तव के आकस्मिक निधन पर महासभा द्वारा एक शोक सभा का आयोजन किया गया। बुधवार को वाराणसी में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया, जिससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
गुरुवार को महासभा के जिलाध्यक्ष रतन श्रीवास्तव ने उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि सरला श्रीवास्तव पूर्व में आरटीएस क्लब, रॉबर्ट्सगंज में एक सम्मानित अध्यापिका थीं और उनका निधन समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
इस दौरान महासभा के सभी पदाधिकारियों एवं स्थानीय लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। जिलाध्यक्ष ने कहा, “ईश्वर इस दुखद घड़ी में परिवार को संबल प्रदान करें।”
इस शोक सभा में जिला उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, विमला इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल शिव नारायण लाल श्रीवास्तव, आशुतोष श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, श्रीकांत पांडे, रजनीश श्रीवास्तव, अरविंद श्रीवास्तव, मंगल यादव, अंशुल पांडे सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।