Search
Close this search box.

तीज व्रती महिलाओ के लिए घाट पर बना चेंजिंग रूम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजन

इनर व्हील मिर्जापुर समन्वय द्वारा चेंजिंग रूम की व्यवस्था की गई

मिर्जापुर। इनर व्हील मिर्जापुर समन्वय द्वारा तीज के शुभ अवसर पर बरिया घाट पर व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था की गई। यह व्यवस्था हर साल की जाती है और यह बहुत ही सराहनीय कार्य है।

घाट के आसपास चेंजिंग रूम बन जाने के कारण वहां स्नान कर रही स्त्रियों को बहुत ही सुविधा हो जाती है। क्लब की अध्यक्ष श्रीमती हरमीत कौर (रितु सरना) ने बताया कि हमारी यह कोशिश रहती है कि हम स्त्रियों को साफ सुथरा और सुरक्षित स्थान बना कर दें जिससे उन्हें व्रत के दिन स्नान करने के बाद वस्त्र बदलने में असुविधा न हो। क्योंकि साफ सुथरे वस्त्र पहनकर कि वह आगे का पूजा पाठ करती हैं।

इस व्यवस्था से व्रतियों को बहुत ही राहत मिली है और उन्हें स्नान करने के बाद वस्त्र बदलने में कोई असुविधा नहीं हुई। इनर व्हील मिर्जापुर समन्वय की यह पहल बहुत ही सराहनीय है।

Leave a Comment

News Express Bharat
292
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat