शहीदों के सपनो का भारत बनाओ, बिजली का निजीकरण हटाओ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

संयुक्त संघर्ष समिति ने किया विरोध प्रदर्शन

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)।  संयुक्त संघर्ष समिति ने काकोरी षड्यंत्र में भाग लेने वाले शहीदों के सम्मान में दिनेश कुमार की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन मण्डल मुख्यालय पर किया गया।जिसमें 19 दिसम्बर के काकोरी क्रांति के अमर शहीदों के बलिदान दिवस पर ‘शहीदों के सपनों का भारत बनाओ बिजली का निजीकरण हटाओ दिवस पर सभी बिजली कर्मी संघर्ष समिति के बैनर तले मना रहे है।


सभा में अमर शहीद पं० राम प्रसाद विरिमिल्ल, अस्फाक उल्ला खां, ठाकुर रोशन सिंह, राजेन्द्र लाहिड़ि के चित्रों पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सभी बिजली कर्मियों द्वारा शपथ लिया गया कि किसी भी कीमत पर बिजली का निजीकरण नहीं होने देंगे और निजीकरण का निर्णय वापस लिए जाने तक लोकतांत्रिक तरीके से अनवरत संघर्ष किया जाएगा।


इस सभा में दिनेश कुमार, विजेन्द्र सिंह, नितिश कुमार, पुष्पराज सिंह, सिद्धार्थ, सचिन शुक्ला, अवधेश, दिपेश इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

538
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।