Search
Close this search box.

जनपद में अवैध कोयला कारोबार को लेकर भाजपा नेता ने की मुख्यमंत्री

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। जनपद में अवैध मिलावटी कोयला का खनन,परिवहन और भण्डारण की शिकायत प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा ‘युथ’ उ. प्र. अनिल द्विवेदी एड. उपाध्यक्ष-सोनभद्र बार एसोशिएशन सोनभद्र ने मुख्यमंत्री से किया है। सोनभद्र मे हो रहे अवैध मिलावटी कोयला भण्डारण, परिवहन व खनन की शिकायती पत्र मे यह दर्शाया है कि सोनभद्र मे कोयला खनन मामले में पूर्वांचल के एक बडे माफिया का नाम भी उजागर किया जा रहा हैं जो सोनभद्र के अमन चैन के लिए खतरनाक साबित होगा।

अवैध कोयला खनन सिंडिकेट के प्रमुख चेहरे कांगेसी नेता राहुल श्रीवास्तव ओबरा व विकास चौबे झारखण्ड के द्वारा बार बार इस बात का जिक्र करके कि यह कोयला कारोबार का हेड पूर्वांचल का बहुत बडे माफिया का हैं ऐसा कह कर आम जनमानस व अधिकारीयों कर्मचारीयो को तथा कुछ सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार को डरवाया धमकाया जा रहा हैं।


अनिल द्विवेदी ने कहा है कि जनपद में अवैध खनन का हाल दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। अब जनपद में बालू-गिट्टी, पत्थर, मोरंग के अवैध खनन् के साथ-साथ कोयले का अवैध खनन, परिवहन खनन माफियाओं व कुछ सफेद पोस कांग्रेसी नेताओं द्वारा किया जा रहा है। जनपद में कोयले का अवैध भण्डारण व व्यापार खनन माफियाओं व दबंगो द्वारा इन दबंगो व अवैध खनन् कर्तओं में प्रमुख रूप से जैसे राहुल श्रीवास्तव, विकास चौबे व इनके साथ कुछ यहाँ के और भी खनन माफिया व दबंग सफेद पोस नेताओं व विभागीय अधिकारियों कि मिलीभगत से बड़े पैमाने पर यह अवैध खनन, परिवहन का काम किया जा रहा है।

इस कोयले के काले व्यापार में राहुल श्रीवास्तव एक सिन्डीकेट बनाकर कोयले के इस अवैध कारोबार को संचालित करने का काम कर रहे है। विभागीय अधिकारी पूर्ण रूप से बेलगाम होकर पैसे के लिए इस अवैध कार्य को धडल्ले से होने से हो रहे है अथवा खनन् विभाग, वन विभाग, रेलवे विभाग, पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण विभाग, परिवहन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से इस अवैध कोयले के कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है। इसके बदले में अधिकारियों की मोटी अवैध कमाई हो रही है विगत दिनो में सरकार के द्वारा पहल करने पर तात्कालिक जिलाधिकारी द्वारा इसकी जांच की गयी जिसमें यह अवैध पाया गया था।

तात्कालिक जिलाधिकारी द्वारा इस कार्यवाही को अमल में लाते हुए सीज किया गया था व सम्बन्धित इन अवैध कोयला खनन्, परिवहन व मिलावट खोर कर्तओं पर एफआईआर दर्ज करायी गई थी उस कोयले के अवैध कार्य में संलिप्तता पाये जाने पर उपरोक्त सभी खननकर्ता चार्जसीटेड् है परन्तु इन लोगो द्वारा अभी भी अवैध काम जैसे अवैध कोयले का भण्डाण परिवहन इत्यादि सुचारू रूप से किया जा रहा है जिससे भाजपा सरकार की छवि खराब हो रही है।

श्री द्विवेदी ने कहा है कि सम्बन्धित विभाग खनन, वन, रेलवे, परिवहन प्रदूषण नियंत्रण व राजस्व विभाग तथा प्रशासनिक विभाग के उच्च अधिकारियों की एक समिति गठित कर उच्च स्तरीय टीम बनाकर जांच कराते हुए दोषियों पर कड़ी से कडी कानूनी कार्यवाही की जाए।
श्री द्विवेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पांच सदस्यी एक टीम गठीत करके जाँच कराने और एक माह में रिपोर्ट शौपने के लिए तथा दोषी लोगों पर बहुत ही कठोर कानुनी कार्यवाही करने का आश्ववासन दिया हैं। अब देखना यह हैं कि कौन कौन जाता हैं और कौन कौन बचता हैं।

Leave a Comment

News Express Bharat
292
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat