Search
Close this search box.

पशु तस्करी में बड़ी कार्रवाई: पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, प्रयुक्त वाहन जब्त

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

पशु तस्करी करने वाले दो गिरफ्तार वाहन सीज

0 मुखबिर के सूचना पर सुकृत चौकी क्षेत्र में हुई कार्रवाईसोनभद्र।
राबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा 11 अदद (06 गाय,03 बछिया,02बछड़ा) 1अदद मैजिक मय 02 नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार-
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन मे अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह तथा क्षेत्राधिकारी नगर डॉ चारू द्विवेदी के आदेश के क्रम मे गुरुवार को उ0नि0 बृजेश कुमार मय हमराह हे0का0 शिवकुमार यादव, हे0का0 अरविन्द कुमार का0 अनुज कुमार मय सरकारी वाहन सं0 UP 64G 0309 ग्राम सुकृत में मामूर थे कि मुखबिर खास ने आकर सूचना दिया कि साहब एक मैजिक जिसका नम्बर UP 64 AT 6587 है जिसमें पशु तस्कर कुछ पशुओं को घोरावल से लादकर आ रहे है, और चैनपुर जायेगे, थोडी ही देर में पहुचने वाले है, यदि जल्दी किया जाए तो पकडे जा सकते है, मुखबिर की इस सूचना पर विशवास करके मुखबिरी सूचना से हमराहीगणों को अवगत कराकर मय हमराह मय मुखबिर को सुकृत बैरियर/ स्पीड ब्रेकर के पास पहुँचा, वाहन को किनारे लगाकर वाहनो की चेकिंग करने लगे, कि कुछ देर बाद ही एक मैजिक जिसका नं0 UP 64 AT 6587आती दिखाई दी कि नजदीक आने पर रुकने का इशारा किया गया तो भागना चाहा, कि एक बारगी दबिश देकर हिकमत अमली से ब्रेकर के पास पकड लिया गया। वाहन को किनारे कराकर गाडी चला रहे व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा गया तो अपना नाम 1.महेश कुमार पुत्र स्व0 अशोक कुमार नि0 बृन्दावन थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली उर्म करीब 19 वर्ष ,2. रिशु यादव उर्फ विकाश यादव पुत्र स्व0 योगेन्द्र यादव नि0 सतोहा नकवई थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली उर्म करीब 20वर्ष बताया तथा भागने के बारे में बता रहा है कि साहब इस मैजिक मे 11अदद 06 गाय,03 बछिया,02बछड़ा लिए है जिसको बेचने के लिए अहिरौरा मिर्जापुर ले जा रहे है।वही कोतवाली पुलिस ने
गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-912/2024 धारा 11/10 पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम करवाई में जुटी ।

सोनभद्र । राबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा 11 अदद (06 गाय, 03 बछिया, 02बछड़ा) 1 मैजिक मय 02 नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन मे अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह तथा क्षेत्राधिकारी नगर डॉ चारू द्विवेदी के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर एक मैजिक जिसका नम्बर UP 64 AT 6587 है जिसमें पशु तस्कर पशुओं को घोरावल से लादकर आ रहे है, और चैनपुर बिहार जायेगे, थोडी ही देर में पहुचने वाले है, यदि जल्दी किया जाए तो पकडे जा सकते है, मुखबिर की इस सूचना पर सुकृत बैरियर/ स्पीड ब्रेकर के पास वाहन चेकिंग करने लगे। चेकिंग के दौरान एक मैजिक जिसका नं0 UP 64 AT 6587 आती दिखाई दी कि नजदीक आने पर रुकने का इशारा किया गया तो भागना चाहा, ब्रेकर के पास पकड लिया गया। वाहन को किनारे कराकर गाडी चला रहे व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा गया तो अपना नाम 1.महेश कुमार पुत्र स्व0 अशोक कुमार नि0 बृन्दावन थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली उर्म करीब 19 वर्ष ,2. रिशु यादव उर्फ विकाश यादव पुत्र स्व0 योगेन्द्र यादव नि0 सतोहा नकवई थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली उर्म करीब 20वर्ष बताया तथा भागने के बारे में बता रहा है कि साहब इस मैजिक मे 11अदद 06 गाय,03 बछिया,02बछड़ा लिए है जिसको बेचने के लिए अहिरौरा मिर्जापुर ले जा रहे है।वही कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 -912/2024 धारा 11/10 पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम करवाई में जुटी ।

Leave a Comment

362
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat