Search
Close this search box.

मिर्जापुर और सोनभद्र के पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण करेगी बीएचयू की टीम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजन

सोनभद्र पशु चिकित्सा विभाग दो वाहन उपलब्ध कराएगा बीएचयू पशु चिकित्सा विभाग को

मिर्जापुर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के राजीव गांधी दक्षिणी परिसर बरकछा के पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान संकाय का मण्डलायुक्त डॉ मुथुकुमार स्वामी बी भ्रमण किया। संकाय प्रमुख प्रो. एनके सिंह ने मिर्जापुर के आस-पास एवं दूरस्थ गांवों के कृषक समुदायों को संकाय में संचालित पशु चिकित्सालय और उसमे निहित विशेष सुविधावों एवं पशुओं के स्वास्थ्य से संबंधित उपलब्ध अन्य सेवाओं के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने डॉ. मुथुस्वामी का संकाय में संचालित हो रहे राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत बैकयार्ड कुक्कुट पालन परियोजना और उसके अंतर्गत किसानों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम, कड़कनाथ नस्ल के संवर्धन एवं उसमे निहित भविष्य की संभावनाओं की और ध्यान आकर्षित किया।

प्रो. सिंह ने डॉ. मुथुस्वामी से अनुरोध किया कि वे संकाय में दुग्ध प्रसंस्करण हेतु स्थित सुविधाओ का जिले के लोगों को लाभान्वित करने एवं छात्रों के शैक्षणिक विकास के लिए इसे मिर्जापुर के पराग डेरी एवं अन्य दुग्ध आधारित सहकारी समितियों से जोड़ने के लिए आवश्यक कदम उठायें।

मण्डलायुक्त ने इन अनुरोधों और चर्चाओं पर त्वरित संज्ञान लेते हुए पशुपालन विभाग के अतरिक्त निदेशक, मिर्ज़ापुर संभाग डॉ. राकेश कुमार चौरसिया, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, मिर्ज़ापुर  डॉ. राजेश कुमार सिंह एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके मिश्रा को संकाय को अपना पूर्ण सहयोग देते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष पशु चिकित्सा को सर्व सुलभ बनाने के लिए को दो वाहनों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये जिसमें से एक संकाय के विषय विशेषज्ञ पशु चिकित्सकों को प्रतिदिन आवश्यकतानुसार आवागमन हेतु एवं एक अन्य वाहन द्रवित नाइट्रोजन के कनिस्तरों एवं पशुओं से सम्बंधित दवाओं, उपकरणों आदि को आसपास के गांवों तक ले जाएगा। इसके अलावा उन्होंने पारस्परिक हित के क्षेत्रों को सरल बनाने पर जोर दिया जहां कृषि समुदायों, किसानों एवं पशु पालकों को पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान संकाय से विशेषज्ञ सेवाएं मिलती हैं।

मण्डलायुक्त ने यह भी आश्वासन दिया कि वह वन्यजीव क्षेत्रों को विकसित करने में मदद करेंगे ताकि संकाय द्वारा संचालित वन्य जीवन पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया जा सके। 


बताते चलें कि मिर्जापुर के मण्डलायुक्त डॉ. मुथु कुमार स्वामी जो स्वयं देश के प्रतिष्ठित एवं प्रथम पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय, तमिलनाडु पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय से पशु चिकित्सा स्नातक रहे हैं। इसके उपरान्त पशु चिकित्सा छात्रों के साथ बातचीत की और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु प्रेरित किया तदुपरांत उन्होंने आगंतुक के रूप में अपने अनुभवों को सबके बीच साझा किया ।

इस अवसर पर डॉ. कृष्णेंदु कुंडू, डॉ. बालामुरुगन, डॉ. मैथ्यू, डॉ. तुलसीरामन, डॉ. राहुल उदेहिया, डॉ. सौरभ करूणमय , डॉ. अर्चना महापात्रा, श्री घनश्याम, सहायक कुलसचिव , डॉ. संजीत कुमार, तकनीकी सहायक आदि शामिल रहे ।

Leave a Comment

News Express Bharat
292
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat