ओवरब्रिज के नीचे डीएमएफ से कराया जाय सुन्दरीकरण कार्य:विनय श्रीवास्तव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

चार बिंदुओं पर भाजपा नगर अध्यक्ष ने डीएम को सौपा पत्र

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद की एकमात्र नगर पालिका परिषद क्षेत्र में पड़ने वाले स्टेट हाइवे 5 A हाथीनाला-नारायनपुर के फ्लाईओवर के नीचे स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नगर मण्डल अध्यक्ष भाजपा नगर अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी को पत्र दिया।

भाजपा नगर अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव ने बताया कि सोनभद्र शहर में चंडी तिराहे से कीर्ति पाली अस्पताल तक लगभग 03 किलोमीटर लम्बे ओवरब्रिज के नीचे भारी मात्रा में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इस गंदगी के कारण सड़क के दोनों ओर रहने वाले नागरिकों एवं राहगीरों को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

इस फ्लाईओवर के नीचे व्याप्त गंदगी से दुर्गंध उठती है जिससे वातावरण प्रदूषित हो रहा है, इससे स्थानीय निवासियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। फ्लाईओवर के नीचे गन्दगी होने से भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन अभियान पर धब्बा लग रहा है जबकि संपूर्ण स्वच्छता का संकल्प केन्द्र सरकार ने लिया है। इस ओवरब्रिज के नीचे खनिज विकास निधि डीएमएफ से सौन्द्रीयकर्ण कराया जाए, तो यह क्षेत्र स्वच्छ और सुंदर बन सकता है।

वही ओवरब्रिज के नीचे सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि गंदगी जमा न हो और पेवर ब्लॉक बिछाकर सौन्द्रीयकरण किया जाए ताकि इसे एक आकर्षक रूप दिया जा सके। इसके साथ ही मुख्य-मुख्य चौराहों पर सुभाष चंद्र बोस, अटल बिहारी बाजपेई, पंडित दीनदयाल, डॉ राजेंद्र प्रसाद , भगत सिंह व चंद्रशेखर आजाद जैसे महापुरुषों की प्रतिमाएँ स्थापित की जाएं। जिससे आमजन को प्रेरणा मिले और यह स्थान ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण बन सके, वृक्षारोपण एवं हरित क्षेत्र का विकास किया जाए, जिससे वातावरण स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बना रहे।

Leave a Comment

714
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?