मुकेश पाल
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में घोरावल कोतवाली क्षेत्र के केवली गांव में ऑटो और बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी जबकि तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से सभी घायलों को घोरावल सीएचसी पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।वही पुलिस ने घटना स्थल से युवक के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घोरावल कोतवाली क्षेत्र के केवली में ऑटो और बाइक सवार की टक्कर में दिनेश पुत्र विजय नारायन 35 वर्ष निवासी खुटहा, रामचरन 45 वर्ष निवासी वीर खुर्द, मुन्ना गुप्ता 65 वर्ष निवासी कनेटी तथा सियाराम 50 वर्ष निवासी मसीपठान को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल ले जाया गया। सीएचसी के चिकित्सकों ने दिनेश के सिर में गम्भीर चोट आने से उसे मृत घोषित कर दिया जबकि शेष तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
वही सड़क दुर्घटना की जानकारी होते ही खुटहा गांव से मृतक दिनेश के परिजन व ग्रामीण अस्पताल में पहुंचे और परिजनों में कोहराम मच गया।