बाजार घूमने आये बुजुर्ग का बाउली पर फिसला पैर, डूबने से हुई मैट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सीएस पाण्डेय

बभनी थाना क्षेत्र के पोखरा गांव की घटना

बभनी(सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)। स्थानीय थाना क्षेत्र के पोखरा गांव में शुक्रवार की सुबह पैर फिसल जाने के कारण बाउली में डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाउली से बाहर निकलवाने के बाद पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया गया।


जानकारी के अनुसार लक्ष्मण पुत्र सुखदेव 52 वर्ष निवासी पोखरा की शुक्रवार को सुबह बाउली में डूबने से मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक सुबह लक्ष्मण परसाटोला बाजार घूमने आया था। बाजार से वह घर वापस लौट रहा था। रास्ते में बाउली पर उसका पैर फिसल गया और बाउली में चला गया और डूब गया।उसी रास्ते से गांव का ही पड़ोसी रामपति जा रहा था कि उसकी नजर पास में पड़े गमछे और पानी पर गया।यह देख वह शोरगुल करने लगा। शोरगुल सुनकर आसपास तथा घर के लोग इकट्ठा हो गए।तब तक वह अंदर पानी में नीचे चला गया था। रामपति ने घटना की सूचना पीआरबी 112 तथा बभनी पुलिस को दिया।

सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल व सब इंस्पेक्टर तेज बहादुर सिंह मौके पर पहुंच गए और शव को बाउली से बाहर निकलवाया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया। प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि पोखरा निवासी लक्ष्मण की बाउली में डूबने से मौत हो गई है शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

Leave a Comment

1130
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?