अमित मिश्रा
सोनभद्र। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री 1008 अग्रसेन जी महाराज की जयंती के शुभ अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच सोनभद्र ,मारवाड़ी युवा मंच सोन महिला शाखा व मारवाड़ी महिला दादी मंडल द्वारा 3 अक्टूबर 2024, दिन गुरुवार को सायं 4:30 बजे राजस्थान भवन में श्री अग्रसेन महाराज की पूजन एवं आरती का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सोनभद्र शाखा अध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जयंती के दिन अग्रवाल समाज के लोग महाराजा अग्रसेन की पूजा-अर्चना करते हैं और उनके बताए रास्ते पर चलने का प्रयास करते हैं. उन्होंने कहा था कि उनके राज्य में कोई बसना चाहता है तो उसे प्रत्येक व्यक्ति की ओर से एक ईंट मकान के लिए और एक मुद्रा व्यापार के लिए देना चाहिए.
महिला मंच की अध्यक्ष प्रतिभा कानोडीया और मारवाड़ी महिला दादी मंडल की अध्यक्ष अनीता थर्ड ने बताया कि श्री अग्रसेन जी महाराज हमेशा ही लोकतांत्रिक व्यवस्था और समानतावाद के पोषक रहे।उनके जीवन के मूल रूप से तीन आदर्श हैं- लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था, आर्थिक समरूपता एवं सामाजिक समानता।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय कनोडिया पंकज कनोडिया हिमांशु केजरीवाल राकेश जालान रमेश गोयल शुभम अग्रवाल रवि अग्रवाल संस्कार कनोडिया सुयश कानोडिया ऋतु जालान रिंकी जालान अंकिता केजरीवाल ज्योति शर्मा अनीता कनोदिया पूनम खैतान एकता केजरीवाल आदि उपस्थित रहे।