भाजपा खूनी राजनीति से जनता को डरा कर अपना परचम लहराना चाहती थी : अफजाल अंसारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अनिल कुमार

0 जनता ने इसका सबक सिखा दिया सफाई हो गया है पूरे  पूर्वांचल से ।

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) । गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी जो कल मतगणना के बाद दूसरी बार सांसद चुने गए । और सांसद चुने जाने के बाद अपने घर मोहम्मदाबाद पहुंचे जो बलिया लोकसभा का अंग है उनके पहुंचते ही उनके आवास फाटक पर हजारों की संख्या में लोग पहुंच गए और सब अपने अपने मोबाइल से अपने सांसद के तस्वीर लेना चाह रहा था।

इस दौरान सांसद अफजाल अंसारी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सत्ता के नशे में चूर यह भारतीय जनता पार्टी के लोग अपनी खूनी राजनीति के जरिए जनता को डरा कर अपना परचम लहराना चाहते थे जनता ने इसका सबक सिखा दिया सफाई हो गया है पूर्वांचल से ।

झूठी एग्जिट पोल और सर्वे दिखलाकर ऐसा नक्शा दिखलाया की भारतीय जनता पार्टी को 400 से भी अधिक सीट मिलने जा रही हैं पहले वह उत्तर प्रदेश में 80 की 80 सीट की बात करते रहे लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता ने यह साबित कर दिया की मीडिया के तरफ से जो झूठा प्रचार किया गया था धोखा देने के लिए वह झूठ और पक्षपाती था इस दौरान उन्होंने गाजीपुर और बलिया लोकसभा की जीत पर अपने गृह नगर मोहम्मदाबाद के लोगों को बधाई दी कि आप लोगों ने गाजीपुर के साथ ही बलिया लोकसभा को भी समाजवादी पार्टी के झोली में डाल दिया है ।

Leave a Comment