अमित मिश्रा
सोनभद्र। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोनभद्र जिला के चुर्क नगर इकाई की घोषणा नगर के नव ज्योति इंटर कालेज में संपन्न हुई जिसमे डा. पीके वर्मा को नगर अध्यक्ष एवं सत्यम सिंह को नगर मंत्री निर्वाचित किया गया।
इकाई गठन का कार्यक्रम दो सत्रों में संपन्न हुआ। इस दौरान चुनाव अधिकारी अमित देव पाण्डेय ने नवीन इकाई की घोषणा की एवं कहा कि जो राष्ट्र के पुनर्निर्माण हेतु हेतु सतत प्रयत्नशील है। अभाविप पूर्व योजना पूर्ण योजना के सिद्धान्त के आधार पर कार्य करता है और अपने कार्यों को करने के पूर्व वह सर्व प्रथम उसकी योजना रचना करता है। और विद्यार्थी परिषद समाज के प्रति अपने समर्पण भाव के लिए जाना जाता है तथा वर्ष भर छात्रहित, समाजहित, एवम देशहित में कार्य करने वाला संगठन है।
प्रवासी कार्यकर्ता प्रांत जनजाति कार्य संयोजक मनमोहन निषाद ने कहा की अभाविप काशी प्रांत ने परिसरों को जीवंत बनाने एवं परिसर संस्कृति को पुनर्स्थापित करने हेतु अभाविप द्वारा देशव्यापी मुहिम “परिसर चलो अभियान” चलाया, इसी के निमित्त अभाविप काशी प्रांत द्वारा “परिसर चलो रथ” के माध्यम से जागरूकता अभियान चला कर विद्यार्थियों को परिसर जाने हेतु प्रेरित किया गया। “परिषद चलो यात्रा” के अंतर्गत सोनभद्र स्थित दुद्धी तथा अमेठी से रथ निकाला गया।
दुद्धी से चलाया गया रथ चंदौली, मिर्जापुर, गाजीपुर, भदोही तथा जौनपुर से होते हुए एक सप्ताह में काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वहीं अमेठी से यात्रा आरंभ हो कौशांबी, प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर से होते हुए इलाहाबाद विश्वविद्यालय में समापन हुआ।
इस दौरान प्रांत सोशल मीडिया संयोजक अनमोल सोनी प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सदर तहसील संयोजक राहुल जालान चुर्क नगर मंत्री सत्यम सिंह, नगर सह मंत्री शिवम यादव, जयदीप पटेल, रणजीत महतो, अखिलेश यादव, सत्यम एवं नगर के समस्त प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहें।