Search
Close this search box.

संगठन विस्तार को लेकर आप की हुई  बैठक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र।आम आदमी पार्टी द्वारा विधानसभा घोरावल के ग्राम पंचायत गुरवल में जिलाध्यक्ष रमेश गौतम के नेतृत्व में संगठनात्मक बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला प्रभारी सुनील पाण्डेय और विशिष्ट अतिथि के रूप में काशी प्रांत उपाध्यक्ष नीरज पाण्डेय उपस्थित रहे। बैठक का संयुक्त संचालन पंचायत प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह पटेल और विमलेश सिंह पटेल ने किया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला प्रभारी सुनील पाण्डेय ने कहा कि बीते दिनों संपन्न हुए लोकसभा और विधानसभा उप चुनाव में जनपद के कोने-कोने से आम आदमी पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को सामर्थ्यनुसार तन मन धन लगाकर समर्थन और जनसंपर्क किया। उन्हें दिल से बधाई देता हूं साथ में संगठन विस्तार के लिए हम लोग प्रत्येक गांव में एक ग्राम पंचायत अध्यक्ष और उसकी समिति बनाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं जिसको अर्थात शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।


जिला उपाध्यक्ष गोविंद चौबे ने कहा जनपद में अपार प्राकृतिक संसाधन है फिर यहां शिक्षा स्वास्थ्य और व्यवस्था की स्थिति दयनीय है।खराब सरकारी सिस्टम के कारण जनपद आज भी पिछड़े जिलों की श्रेणी में शामिल किया जाता है, जो एक चिंता का विषय है यहां गिट्टी बालू पानी सीमेंट सब कुछ विशाल मात्रा में उत्पादित किया जाता है।


जिला अध्यक्ष रमेश गौतम ने कहा कि एक दलित आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है यहां अनेक नदियां हैं फिर भी अनेक गांवों के आदिवासी दलित पहाड़ों के चुआण का पानी पीने के लिए मजबूर है। हर घर नल जल सिर्फ कागजों में है। पांच से ज्यादा विद्युत कारखाने हैं फिर भी नागरिकों को विद्युत कटौती कम वोल्टेज के समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कई सरकारें आई गई लेकिन सोनभद्र में रोजगार के सृजन के लिए किसी ने ठोस कदम नहीं उठाया। यहां की युवा अन्य राज्यों में मजदूरी करने के लिए विवश है, जबकि यहां पर्यटन के क्षेत्र में,कृषि और वन क्षेत्र में लघु उद्योग स्थापित करके अनेक रोजगार सूचित किया जा सकते हैं। इसके लिए सच्ची नियत ईमानदार सरकार की जरूरत है।


वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष डॉ राम आसरे ने कहा कि सर्वांगीण विकास के लिए यहां माफियाओं पर नकेल कसना जरूरी है क्योंकि यहां भू माफिया दलित आदिवासियों की जमीनों को हड़प लेते हैं, खनन माफिया TV बिना मानक के, बिना परमिट के खनन कार्य करके सोनभद्र को खोखला कर रहे हैं। इसके लिए आम आदमी पार्टी सड़क से संसद तक संघर्ष करेगी। आज के कार्यक्रम में शामिल रहे।


बैठक जिला संरक्षक राम सिंह मौर्य, जिलाध्यक्ष अनुसुचित जाति भोला नाथ थियार , वरिष्ठ सदस्य केवल कुशवाहा ,सत्यम तिवारी जिला उपाध्यक्ष यूथ विंग, दिनेश पटेल जिलाध्यक्ष पंचायत प्रकोष्ठ, सतीश पटेल जिला महासचिव पंचायत प्रकोष्ठ , श्रवण कुमार ब्लाक अध्यक्ष घोरावल, जितेन्द्र कुमार सोशल मीडिया प्रभारी, आनंद कुमार यूथ विंग महासचिव, राम चरण गुप्ता जी , अशोक कुमार, रमेश कुमार पटेल, मोती लाल, रिंकू पटेल, यशवंत पटेल, संदीप कुमार,सनोज कुमार यादव,आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

News Express Bharat
57
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat