अमित मिश्रा
0 बिजौली गांव के समीप हुई दुर्घटना मृतक के गांव के मार्ग पर छोड़कर भागे शव
0 सदर कोतवाली क्षेत्र का मामला जांच में जुटी पुलिस
सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्र के बिजौली गांव के समीप गुरुवार देर शाम दो बाइक सवार के टक्कर में एक 22 वर्षीय बाइक सवार युवक की हुई मौत, मृतक बाइक सवार को दूसरे बाइक स्वरों ने उसके गांव धोबही के मुख्य मार्ग पर छोड़कर हुए फरार।
जानकारी के अनुसार घोबहि गांव निवासी राकेश कुमार चौहान पुत्र स्व देवानंद जो राउटरगंज से किसी काम पर के वापस घर जा रहा था इसी बीच बिचोली गांव के समीप सामने से आ रही बाइक स्वरों ने टक्कर मार दिया जिसमें मौके पर ही उसकी मौत हो गई वहीं सामने वाले बाइक स्वरों ने मृतक के 22 वर्षिय युवक का शव लेकर उसके गांव के मुख्य मार्ग पर रखकर हुए फरार। गांव के ही वरिष्ठ समाजसेवी शिव प्रसाद चौहान ने बताया कि घर से अपने दुकान जा रहे थे तो सड़क पर खून से लटपट युवक को देखकर पुलिस व एंबुलेंस को फोन किया मौके पार्टी पुलिस ने शव को लेकर जिला अस्पताल पीएम के लिए रखवा दिया वहीं जांच में जुटी। हल्का नंबर चार चौकी प्रभारी सन्तोष कुमार सिंह मृतक के बड़े पिता तेज बड़ी चौहान के तारीख पर बाइक सवार आज्ञा के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।