टिपर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

ओवरलोड टिपर से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत

0 जुगैल थाना क्षेत्र के महल पुर पुल की घटना

सोनभद्र। जुगैल थाना क्षेत्र के महलपुर पुल के समीप ओवरलोड टिपर के चपेट में आने से 28 वर्षिय एक बाइक सवार की मौत।

जानकारी के अनुसार जुगैल गांव निवासी इंद्रजीत 28 वर्षी पुत्र स्वर्गीय लाल जी जो मंगलवार की सुबह घर से मार्केट आ रहे थे कि इसी बीच महालपुर पूल के समीप ओवरलोड टिपर की चपेट में आने से गंभीर हो गए आसपास के लोगों द्वारा चोपन सीएससी लाया गया जहां चिकिस्को ने उन्हें देखते ही मृतु घोषित कर दिया वही उनके बड़े भाई रूपनाथ ने बताया कि ओवरलोड टी पर से कुचलकर मेरे भाई की मृत्यु हुई है जिसके दो छोटी लड़की दो लड़का है व्ही घटना जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है टिपर को पुलिस द्वारा पकड़ कर थाने ले जाया गया है उधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।

Leave a Comment

644
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?