सड़क पार कर रही महिला को बाइक सवार ने मारी टक्कर, हुई मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजन

राखी बांधने जा रही थी महिला, मिठाई लेकर सड़क पार करते समय हुई दुर्घटना

मिर्जापुर। जनपद में राजगढ़ थाना क्षेत्र के ददरा बाजार में रविवार की रात बाइक के धक्के से सड़क पार कर रही महिला गम्भीर रूप से जख्मी हो गई दुर्घटना में चोटिल महिला की जिला अस्पताल मिर्जापुर में उपचार के दौरान मौत हो गई।


सोनभद्र जनपद के कर्मा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिसहार गांव निवासी 35 वर्षीय मनीषा का मायका राजगढ़ थाना क्षेत्र के ददरा गांव में है रविवार की रात पति रामबचन के साथ बाइक से अपने भाई प्रवेश यादव को रक्षा बंधन पर राखी बांधने जा रही थी ददरा बाजार में रुककर राखी, मिठाई खरीदने के बाद सड़क पार कर रही थी इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार मनीषा को टक्कर मार दिया टक्कर लगते महिला सड़क पर गिरकर लहुलूहान हो गई गंभीर रूप से जख्मी महिला को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ शशिकांत जैसल ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल मिर्जापुर रेफर कर दिया।

जिला अस्पताल मिर्जापुर में इलाज के दौरान घायल मनीषा की रविवार की रात लगभग 10:00 बजे रात मौत हो गई। मृतका के परिजनों की तहरीर पर पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद अग्रिम कार्रवाई में जुटी वहीं दुर्घटना के बाद बाइक सवार फरार हो गया।इस संबंध में राजगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि ददरा बाजार में रविवार की रात बाइक के धक्के से घायल मनीषा की इलाज के दौरान मौत हो गई है।

Leave a Comment